दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में अवैध पत्थर खदान में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मकड़ा पहाड़ी गांव में स्थित एक अवैध पत्थर खादान में गिरने से 27 वर्षीय सुनील मुरमू नामक युवक की मौत हो गई.
Trending Photos
दुमका: झारखंड के दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में अवैध पत्थर खदान में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मकड़ा पहाड़ी गांव में स्थित एक अवैध पत्थर खादान में गिरने से 27 वर्षीय सुनील मुरमू नामक युवक की मौत हो गई.
सुनील मुर्मू अपने दो साथियों के साथ सरकार की गोचर जमीन पर अवैध रूप से खदान चला रहा था. सुनील मुरमू मकड़ा पहाड़ी गांव का रहने वाला था. मृतक सुनील मुरमू अपने साथियों मंटू मरांडी और आशीष साहा उर्फ डाक्टर के साथ मिलकर इस अवैध पत्थर खदान को चला रहा था.
खुद के ही अवैध पत्थर खदान में गिरने से सुनील मुर्मू की मौत हो गई. यहां आपको बता दें इस खदान में 2015 में अवैध उत्खनन का मामला भी दर्ज किया गया था . जिसके बाद खदान काफी दिनो से बंद था. लेकिन कुछ दिन पूर्व से फिर से चोरी छुपे इसे चलाया जा रहा था.
शिकारीपाड़ा के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी वकार हुसैन ने बताया कि अवैध पत्थर खदान में गिरने से सुनील मुर्मू की मौत हुई है .जो खुद इस खदान का संचालक था . इस मामले में मंटू मरांडी और आशीष साहा उर्फ डॉक्टर पर भी मामला दर्ज किया गया है. साथ ही साथ कई अज्ञात लोगों के नाम सामने आये है जिसे जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा.