बिहारः बाढ़ से ऐसे हुए हालात कि ड्रम की नाव पर विदा हुई बेटी, देखें तस्वीर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar551490

बिहारः बाढ़ से ऐसे हुए हालात कि ड्रम की नाव पर विदा हुई बेटी, देखें तस्वीर

फारबिसंग के पिपरा में बाढ़ का पानी लगातार बढ़ रहा है. सभी आवागम सुविधा बंद हो गई है.

फारबिसगंज में ड्रम के बने नाव पर दुल्हा दूल्हन की विदाई की गई.

फारबिसगंजः बिहार के पूर्वी जिलों में लगभग सभी नदियों का जल स्तर खतरों के निशान से ऊपर बह रही है. जगह-जगह पुलिया और पुल टूटने से हजारों लोग फंसे हुए हैं. सड़क संपर्क टूटने से लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है. इस दौरान फारबिसगंज में एक नवविवाहत जोड़े को शादी के बाद ड्रम के नाव पर विदा किया गया.

फारबिसंग के पिपरा में बाढ़ का पानी लगातार बढ़ रहा है. सभी आवागम सुविधा बंद हो गई है. परमान नदी के पानी सड़कों पर आ गए हैं. साथ ही की सड़कें भी टूट गई है. मुख्य मार्ग से संपर्क टूटने से लोग जगह-जगह फंसे हुए हैं. वहीं, प्रशासन की ओर से पूरी मदद नहीं मिलने के बाद लोगों को और भी परेशानियां हो रही है.

fallback

फारबिसगंज में प्रशासन फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए नाव उपलब्ध कराने असमर्थ हो गया है. डीएम ने कहा कि उनके पास नाव नहीं हैं इस वजह से वह कुछ नहीं कर पा रहे हैं. वहीं, लोग जुगाड़ के द्वारा अपनी जान बचाने की कोशिश में लगे हैं.

after marriage Bridge and Groom Farewell on boad made by drumm in forbesganj

वहीं, बाढ़ से ऐसे हालात हो गए हैं कि लोगों को अपनी बेटियों को जुगाड़ के जरिए विदा करना पड़ रहा है. शुक्रवार रात को एक विवाहित जोड़े का शादी हुई लेकिन अचानक गांव में पानी भरने के बाद विवाहित जोड़े को ड्रम से बने नाव पर बिठा कर विदा करना पड़ा. वैसे तो बेटी डोली में विदा होती है लेकिन बाढ़ ने ऐसा कहर बड़पाया है कि बेटी को ड्रम से बने नाव पर विदा करना पड़ा.

बहरहाल, बाढ़ के आने से लोग काफी बेहाल हैं लेकिन प्रशासन की ओर से मदद को लेकर दिख रही सुस्ती लोगों में आक्रोश बढ़ा रहा है. प्रशासन ने शुरू से ही बाढ़ जैसी आपदा से निपटने का दावा कर रही थी, लेकिन अब हालात बिगड़ने के बाद प्रशासन हाथ खड़े कर रही है.