JEE Advanced Result 2019: पटना की आकृति बनीं गुवाहाटी जोन की गर्ल्स टॉपर
नतीजे आने के बाद अब देशभर के सफल छात्र-छात्राएं सर्वश्रेष्ठ इंजीनियर कॉलेजों में दाखिले के लिए दौड़भाग शुरू करेंगे.
Trending Photos

पटना: जेईई एडवांस 2019 (JEE Advanced Result 2019) के नतीजों की घोषणा हो गई हैं. नतीजे आने के बाद अब सफल छात्र और छात्रा आईआईटी कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन करेंगे. देशभर में पहले स्थान पर आईआईटी बॉम्बे जोन के गुप्ता कार्तिकेय चंद्रेश पहले स्थान पर रहे जिन्हें 372 में 346 अंक मिले. गुवाहाटी जोन में छात्राओं में पहले पायदान पर पटना की आकृति रहीं. इस बार आईआईटी कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा का आयोजन आईआईटी रूड़की ने किया था. नतीजों में छात्रों का बोलबाला रहा है. बिहार से भी काफी संख्या में छात्र और छात्राएं सफल रहे.
नतीजों के ऐलान के बाद अब छात्र आईआईटी कॉलेजों में रैंकिंग के आधार पर दाखिला लेंगे जहां उनके सामने करियर के हजारों विकल्प मौजूद होंगे. कुछ ऐसे भी छात्र रहे जिनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर रही, लेकिन अपनी लगन और मेहनत से उन्होंने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में कामयाबी पाई. आईआईटी के लिए आय़ोजित जेईई एडवांस की परीक्षा 27 मई को हुई थी जिसमें लाखों छात्र और छात्राओं ने हिस्सा लिया था. देश भर में आईआईटी को सात जोन में बांटा गया था और नतीजों में बाजी बॉम्बे आईआईटी जोन के छात्र गुप्ता कार्तिकेय चंद्रेश ने मारी है.
एक नजर जेईई एडवांस के नतीजों पर
1 लाख 61 हजार 319 छात्र और छात्रा जेईई एडवांस की परीक्षा में शामिल हुए.
33 हजार 349 छात्र और 5 हजार 356 छात्राएं सफल हुईं.
आईआईटी बॉम्बे जोन के गुप्ता कार्तिकेय पहले स्थान पर जिन्हें 372 में 346 अंक मिले.
एक नजर जोन टॉपर की लिस्ट पर (छात्र)
गुप्ता कार्तिकेय चंद्रेश- आईआईटी बॉम्बे जोन- पहला रैंक
हिमांशु गौरव सिंह- आईआईटी दिल्ली- दूसरा रैंक
गिलिलेला आकाश रेड्डी- आईआईटी हैदराबाद- चौथा रैंक
जयेश सिंगला- आईआईटी रूड़की- 17वां रैंक
ध्रुव अरोड़ा- आईआईटी कानपुर- 24वां रैंक
प्रदीप्त पराग वोरा- आईआईटी गोहाटी- 28वां रैंक
गुडीपति अनिकेत- आईआईटी खड़गपुर- 29वां रैंक
एक नजर जोन टॉपर लिस्ट पर (छात्रा)
शबनम सहाय- आईआईटी बॉम्बे- 10वीं रैंक
अन्नया गुप्ता- आईआईटी दिल्ली- 233वीं रैंक
आकृति- आईआईटी गुवाहाटी- 817 वीं रैंक
वलाया रामचंदानी- आईआईटी कानुपर- 612वीं रैंक
एंजीलीना शकीबा- आईआईटी खड़गपुर- 438वीं रैंक
सुर्पानेनी विजना- आईआईटी हैदराबाद- 44वीं रैंक
तनु गोयल- आईआईटी रूड़की- 272वीं रैंक
पटना की आकृति ने भी बिहार का नाम रोशन किया है. आकृति ने आईआईटी गुवाहाटी जोन में छात्राओं में पहला स्थान हासिल किया है. आकृति के मुताबिक, उनके लिए आखिर के तीन महीने काफी अहम थे. अपने आप को सोशल मीडिया से दूर कर लिया था और रोजाना 10 से 12 घंटे पढ़ाई करती थीं. जेईई मेंस के नतीजों के बाद यकीन हो गया था कि वो एडवांस के नतीजों में बढ़िया करेंगी. नतीजों में 15 हजार 566 सामान्य कैटेगरी, 7 हजार 651 ओबीसी, 8758 छात्र एससी जबकि 3 हजार 94 छात्र एसटी श्रेणी से रहे. नतीजे आने के बाद अब देशभर के सर्वश्रेष्ठ छात्र सर्वश्रेष्ठ इंजीनियर कॉलेजों में दाखिले के लिए दौड़भाग शुरू करेंगे.
More Stories