लॉकडाउन के बीच आरजेडी के पार्टी ऑफिस में मनाई गई अंबेदकर जयंती, दो महासचिव रहे मौजूद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar667521

लॉकडाउन के बीच आरजेडी के पार्टी ऑफिस में मनाई गई अंबेदकर जयंती, दो महासचिव रहे मौजूद

आज आरजेडी की पार्टी ऑफिस में दो महासचिव और स्वीपर ने अंबेडकर जयंती मनाई. आरजेडी द्वारा समय से पहले ही अंबेडकर जयंती मना ली गई. 

आरजेडी द्वारा समय से पहले ही अंबेडकर जयंती मना ली गई. (फाइल फोटो)

पटनाबिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने 14 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर (Baba Saheb Ambedkar) की जयंती मनाने का ऐलान किया था. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा था कि पार्टी 14 अप्रैल को सभी प्रखंड, जिला और राज्य कार्यालय में डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती मनाने का फैसला किया है.

लेकिन आज आरजेडी की पार्टी ऑफिस में दो महासचिव और स्वीपर ने अंबेडकर जयंती मनाई. आरजेडी द्वारा समय से पहले ही अंबेडकर जयंती मना ली गई. वही, पार्टी ने तय समय 10 बजे की जगह 9 बजे ही जयंती मनाई. लॉकडाउन के कारण आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और पार्टी के दूसरे नेता ऑफिस नहीं पहुंचे.

वहीं, इस मामले पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि हमने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए प्रतीकात्मक रूप से बाबा साहब की जयंती मनाई है. हमारे नेता और पार्टी बाबा साहब के आदर्शों पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है. इसे राजनीतिक चश्मे से देखने की जरूरत नहीं है.