पटना में बर्फ फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव, इलाके को खाली कराया गया
Advertisement

पटना में बर्फ फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव, इलाके को खाली कराया गया

बिहार की राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के बिहारी पथ के बर्फ फैक्ट्री में गैस रिसाव की घटना सामने आई है

बिहारी पथ के बर्फ फैक्ट्री में गैस रिसाव की घटना सामने आई है.

पटना: बिहार की राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के बिहारी पथ के बर्फ फैक्ट्री में गैस रिसाव की घटना सामने आई है. यह एक घनी आबादी वाला इलाका है इसलिए प्रशासन ने तुरंत इलाके को खाली कराया है. 

कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. वहीं, फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी गैस रिसाव को बंद करने में लगे हुए हैं. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. अमोनिया गैस का फैक्ट्री से रिसाव होना शुरू हुआ है.

वहीं, गैस रिसाव शुरू होते ही फैक्ट्री का मालिक मौके से फरार हो गया है. दरअसल, घनी आबादी के बीच इलाके में आइसफैक्ट्री है जिससे अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया. मौके पर फैक्ट्री कर्मचारी से लेकर पुलिस अधिकारी भी जमा हो गए हैं. लेकिन फैक्ट्री में कोई नहीं था.