Bihar Cabinet Expansion में देरी पर विपक्ष का हमला, पूछा- कहां फंस रहा है पेंच?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar840376

Bihar Cabinet Expansion में देरी पर विपक्ष का हमला, पूछा- कहां फंस रहा है पेंच?

Bihar Poltics News: नवल यादव ने कहा कि विपक्ष का काम आरोप लगाना है, मंत्रिमंडल विस्तार परिवार पालने वालों से पूछकर नहीं किया जा सकता. 

 

बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी पर विपक्ष हमलावर है, (फाइल फोटो)

Patna: बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पेंच फंसा है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर BJP अध्यक्ष JP Nadda के घर अहम बैठक हुई. बैठक में बिहार BJP अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaisawal), डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad), पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह (Radha Mohan singh) और बिहार BJP प्रभारी भूपेंद्र यादव (Bhupendra yadav) मौजूद रहे. 

बैठक में बिहार सरकार में मंत्री बनने वाले उम्मीदवारों के नाम समेत कई बिंदुओं पर चर्चा हुई, लेकिन आखिरी फैसला अभी तक नहीं लिया गया. बैठक के बाद बिहार के डिप्टी CM तारकिशोर ने जल्द मंत्रिमंडल के गठन का दावा किया.बिहार में सत्तापक्ष ने जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार होने का दावा किया है, लेकिन इस मामले पर विपक्ष ने सरकार को निशाने पर लिया है. RLSP के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव, माधव आनंद (Madhav anand) ने कहा कि CM Nitish kumar सुलझे हुए नेता हैं. जल्द ही वो समय आएगा जब बिहार में नए मंत्री बनाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-Bihar: कुशवाहा-नीतीश की मुलाकात ने बदले सियासी समीकरण, नए बदलाव के मिलने लगे संकेत

भारतीय पंचायती राज पार्टी (Indian Panchayati Raj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन (Rajiv Ranjan) ने इसे बिहार के लिए दुर्भाग्य का विषय बताया है. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता के विकास की जगह खुद के विकास के लिए नेता और मंत्री बनने की होड़ में लगे हुए हैं. राजीव रंजन के मुताबिक NDA में सब कुछ ठीक नहीं है, जिस कारण मंत्रिमंडल का विस्तार लगातार टलता जा रहा है.

विपक्ष के सवालों पर JDU प्रवक्ता सुहैली मेहता (Suheli Mehta) ने सफाई देते हुए कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार में कोई ऐसी समस्या नहीं है, शीर्ष नेतृत्व की बैठक चल रही है जिसमें फैसला लिया जाएगा. बिहार में विकास का कार्य भी सुचारू रूप से चल रहा है. वही कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने NDA सरकार पर आरोप लगाया है कि BJP नीतीश कुमार को निपटाना चाहती है, तो दूसरी तरफ नीतीश कुमार भी अपना कुनबा बढ़ाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें-Bihar में मंत्रिमंडल विस्तार से पहले बदली सियासी बयार! तारकिशोर प्रसाद से मिले RJD के 3 MLA

मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी को लेकर RJD MLC रामबली चंद्रवंशी (Ram Bali Singh Chandravanshi) ने कहा कि 'इस मामले को लेकर जनता में काफी असंतोष है. 3 महीने बीत गए, 14 विभागों के मंत्री 36 विभागों का काम देख रहे हैं. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मैराथन मीटिंग चल रही हैं. इसके बावजूद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला, लगता है गठबंधन में सब कुछ सामान्य नहीं है.

BJP MLC नवल यादव (Naval yadav) विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया है. नवल यादव ने कहा कि विपक्ष का काम आरोप लगाना है, मंत्रिमंडल विस्तार परिवार पालने वालों से पूछकर नहीं किया जा सकता. साथ ही BJP MLC ने कहा कि BJP विचारों वाली पार्टी है. विचार मंथन के बाद ही निष्कर्ष निकलता है.

ये भी पढ़ें-Bihar Cabinet विस्तार में देरी का केंद्रीय मंत्रिमंडल कनेक्शन, RJD के दावे पर JDU ने लगाई मुहर