बिहार : बक्सर में ऑटो चालक पर धारदार हथियार से हमला, इलाज जारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar535586

बिहार : बक्सर में ऑटो चालक पर धारदार हथियार से हमला, इलाज जारी

जैसे ही वह गांव के करीब पहुंचा पीछे बैठे चंदन ने हाथों में लिए हसुआ से साहब चांद अंसारी के गले पर वार कर दिया.

ऑटो रिक्शा ड्राइवर पर हमला.

बक्सर : बिहार के बक्सर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जासो गांव के समीप एक ऑटो चालक की धारदार हथियार से गला काटने का मामला सामने आया है. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक, जासो गांव के रहने वाले साहब चांद अंसारी ई-रिक्शा चलाया करता है. हर दिन की तरह रात वह बक्सर से गांव की तरफ जा रहा था, उसके साथ उनके गांव का ही रहने वाला युवक चंदन तांतों रिक्शा में बैठा हुआ था.

बताया जा रहा है कि जैसे ही वह गांव के करीब पहुंचा पीछे बैठे चंदन ने हाथों में लिए हसुआ से साहब चांद अंसारी के गले पर वार कर दिया. इस हमले में साहब चांद अंसारी बुरी तरह घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. वहां उसका इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भागने में सफल रहे.

जख्मी पीड़ित का बयान दर्ज करने अस्पताल पहुंची पुलिस ने युवक के बयान के आधार पर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस का मानना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि, यह घटना क्यों हुई अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.