केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने कहा- अधिकारी आपकी बात नहीं सुनते तो उन्हें बेंत से मारिए
Advertisement

केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने कहा- अधिकारी आपकी बात नहीं सुनते तो उन्हें बेंत से मारिए

केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने बेगूसराय के लोगों को सुझाव दिया है कि अगर कोई अधिकारी उनकी बात नहीं सुनता है तो उसे बेंत से मारिए. उनके इस बयान के बाद से विपक्ष हमलावर है.  

 

केंद्रीय मंत्री गिरिराज का बयान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बेगूसराय (बिहार): केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को अपने लोकसभा क्षेत्र बेगूसराय के लोगों को सुझाया कि अगर कोई अधिकारी उनकी बात नहीं सुनता है तो उसे ‘बेंत से मारिए.’

  1. गिरिराज ने बेगूसराय के लोगों को दिया सुझाव
  2. केंद्रीय मंत्री के बयान से गर्मायी सियासत

अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले भाजपा नेता यहां खोदवांपुर में स्थित कृषि संस्थान में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी विभाग के मंत्री ने कहा कि उन्हें अकसर शिकायत मिलती है कि अधिकारी जनता की शिकायतों पर कान नहीं धरते हैं.

केंद्रीय मंत्री के बिगड़े बोल

सिंह ने कहा, ‘मैं उनसे कहना चाहता हूं कि इतनी छोटी बात के लिए मेरे पास क्यों आते हैं. सांसद, विधायक, गांव के मुखिया, डीएम, एसडीएम, बीडीओ.... इन सभी का कर्तव्य जनता की सेवा करना है. अगर वे आपकी बात नहीं सुनते हैं तो दोनों हाथ से बेंत उठाइए और उनके सिर पर दे मारिए.’

ये भी पढ़ें- Gopalganj शराब कांड पर कोर्ट के फैसले को RJD ने बताया गलत, कहा-शराबबंदी के नाम पर किया जा रहा जुल्म

उन्होंने कहा, ‘अगर इससे भी काम नहीं होता है तो गिरिराज आपके साथ है.’

हमलावर है विपक्ष

केंद्रीय मंत्री के इस बयान के बाद से ही विपक्ष हमलावर हो गया है. प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल आरजेडी ने इसे लेकर ट्वीट किया है.

आरजेडी ने अपने ट्वीट कहा है, 'एक तरफ नीतीश कुमार जी युवाओं से कहते हैं कि सरकार या अधिकारी का विरोध करोगे, धरने पर बैठोगे या सोशल मीडिया पर लिखोगे तो जेल भेज देंगे. नौकरी नहीं लेने देंगे! दूसरी तरफ सनकी गिरिराज सिंह कहते हैं अधिकारियों को बांस उठाकर मारो! यह सरकार चल रही है या #महाजंगलराज चल रहा है?'

ये भी पढ़ें- बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर BJP ने उठाए सवाल, कहा-बिहार में लागू हो योगी मॉडल

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज इस तरह के बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं.

(इनपुट- एजेंसी)

ये भी देखे