बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर BJP ने उठाए सवाल, कहा-बिहार में लागू हो योगी मॉडल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar860447

बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर BJP ने उठाए सवाल, कहा-बिहार में लागू हो योगी मॉडल

Bihar Law & Order: BJP MLA पवन जायसवाल ने कहा कि जो घटनाएं हो रही हैं, उनका खुलासा हो रहा है. UP Model पर ही बिहार में भी सरकार काम कर रही है. अपराधी तेज चलेंगे, तो उनकी गाड़ी पलट जाएगी.

बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर BJP ने उठाए सवाल. (फाइल फोटो)

Patna:  बिहार में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने के लिए बीजेपी विधायक योगी मॉडल की मांग करते नजर आ रहे हैं. पहले सीतामढ़ी से बीजेपी विधायक मिथिलेश कुमार ने मांग की और अब एक और बीजेपी विधायक दावा कर रहे हैं कि बिहार सरकार में योगी फॉर्मूला अपना लिया है और गाड़ियां पलटने लगी हैं. इस बयान के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. बीजेपी अपने विधायक के बयान के साथ खड़ी है तो जेडीयू किनारे हो गई है. वहीं, विपक्ष सरकार को घेरने में जुटा है. 

'अपराधियों की गाड़ी पलट जाएगी'
BJP MLA पवन जायसवाल ने कहा कि जो घटनाएं हो रही हैं, उनका खुलासा हो रहा है. UP Model पर ही बिहार में भी सरकार काम कर रही है. अपराधी तेज चलेंगे, तो उनकी गाड़ी पलट जाएगी. सीतामढ़ी में दारोगा की हत्या करनेवाले अपराधियों की गाड़ी पलटी है. जबकि JDU प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास के लिए जाने जाते हैं. नीतीश सरकार ना किसी को फंसाती है और ना बचाती है.'

ये भी पढ़ें-Bihar: 'झोपड़ी' में हुई सेंधमारी से 'चिराग' के वजूद पर मंडराया संकट! JDU बोली-चुनाव LJP के लिए सबक

 

'सुशासन की सरकार में अपराधियों को बचाया नहीं जाता'
दरअसल, ऐसा नहीं है कि पवन जायसवाल पहले शख्स हैं जो योगी मॉडल (Yogi Adityanath) का समर्थन कर रहे हैं बल्कि इससे पहले बीजेपी विधायक मिथिलेश कुमार भी योगी फॉर्मूला अपनाने की सलाह दे चुके हैं. लेकिन इस मुद्दे पर JDU खामोश हैं पर विपक्ष इसकी आलोचना कर रहा है. BJP प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि बिहार में अपराध पर कंट्रोल हो रहा है. पुलिस अपना काम कर रही है. पवन जायसवाल ने अपराध खात्मे की बात कही थी. सुशासन की सरकार में अपराधियों को बचाया नहीं जाता है बल्कि उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाता है.

'बिहार में अपराधी बेलगाम' 
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा है कि अब सरकार के सहयोगी भी मानते हैं कि बिहार में अपराधी बेलगाम हैं. लेकिन बीजेपी विधायक का बयान न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता. क्योंकि कानून के दायरे में ही रह कर अपराधियों को सजा दिलाना सरकार का काम है. जबकि RJD प्रवक्ता एज्या यादव ने कहा कि लोकतंत्र में अपराधियों को सजा अदालत के तहत मिलती है. लेकिन जेडीयू बीजेपी की सरकार में अपराधियों का बोलबाला चरम पर है. सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी के सामने घुटने टेक दिए हैं. पुलिस का फोकस सिर्फ शराब और बालू पर है.

ये भी पढ़ें-Bihar: मुकेश साहनी के भाई को VIP ट्रीटमेंट मिलने पर मचा बवाल, 'करतूत' से CM हुए हैरान