Lok Sabha Election 2024: एनडीए प्रत्याशी अजय मंडल और महागठबंधन प्रत्याशी अजित शर्मा के बीच भागलपुर में कड़े मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है. चुनाव में तो इन दोनों की आपस में कड़ी टक्कर होने वाली है, लेकिन संपत्ति की बात करें तो कांग्रेस प्रत्याशी अजित शर्मा के सामने अजय मंडल कही ठहरते ही नहीं.
Trending Photos
भागलपुर: एनडीए प्रत्याशी अजय मंडल और महागठबंधन प्रत्याशी अजित शर्मा के बीच भागलपुर में कड़े मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है. चुनाव में तो इन दोनों की आपस में कड़ी टक्कर होने वाली है, लेकिन संपत्ति की बात करें तो कांग्रेस प्रत्याशी अजित शर्मा के सामने अजय मंडल कही ठहरते ही नहीं. यही नहीं, संपत्ति के मामले में तो अजीत शर्मा, कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी को भी मात देते नजर आते हैं. लोकसभा चुनाव के लिए भरे गए नामांकन के साथ दिए गए हलफनामे के आधार पर यह बात कही जा सकती है.
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का नामांकन खत्म हो गया है. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों का ब्यौरा यानी एफिडेविट सार्वजनिक कर दिया है. भागलपुर में दो बड़े पार्टी के प्रत्याशियों की संपत्ति की चर्चा हो रही है, क्योंकि एनडीए प्रत्याशी अजय मंडल और महागठबंधन प्रत्याशी अजित शर्मा की संपत्ति में जमीन आसमान का अंतर है. तीन बार के विधायक और एक बार सांसद रहे एनडीए प्रत्याशी और सिटिंग एमपी 46 वर्षीय अजय मंडल की चल सम्पत्ति 86 लाख रुपये है और अचल संपत्ति 36 लाख रुपये है. अजय मंडल के पास केवल 30 हजार रुपये नकद हैं.
वहीं महागठबंधन प्रत्याशी और तीन बार से कांग्रेस विधायक 70 वर्षीय अजित शर्मा के पास 3 करोड़ 45 लाख 82 हजार रुपये चल सम्पत्ति तो 31 करोड़ 77 लाख से अधिक की अचल संपत्ति है. बैंक से 3 करोड़ 95 लाख का लोन भी चल रहा है. इनके पास 2 लाख 25 हजार रुपये कैश और 15 लाख रुपये की ज्वेलरी है. अजीत शर्मा की पत्नी विभा शर्मा की चल संपत्ति 2 करोड़ 45 लाख 61 हजार तो अचल संपत्ति 15 करोड़ 77 लाख हैं. इन पर 61 लाख का लोन है. कैश के रूप में इनके पास 5 लाख 25 हजार रुपये हैं तो 60 लाख की ज्वेलरी की भी ये मालकिन हैं. इसके अलावा पेट्रोल पंप, होटल, दिल्ली और पटना में बंगला और गाड़ियां भी हैं इनके पास.
अजीत शर्मा ने जो संपत्ति दिखाई है, उसके हिसाब से कहा जा रहा है कि वे राहुल गांधी से ज्यादा अमीर हैं. राहुल गांधी के पास नकदी के नाम पर केवल 55 हजार रुपये हैं तो चल संपत्ति 9 करोड़ 25 लाख हैं. राहुल गांधी के नाम पर अचल संपत्ति साढ़े 11 करोड़ हैं. इनके नाम पर कोई गाड़ी नहीं है.
भागलपुर से अश्वनी कुमार की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: मुकेश साहनी की महागठबंधन में 'वीआईपी' एंट्री, राजद कोटे से 3 सीटों पर ताल ठोकेगी पार्टी