विक्रमशिला ट्रेन से दिल्ली पहुंचेगा जर्दालु आम, राष्ट्रपति, PM-CM चखेंगे इसका स्वाद, जानिए क्या है इसमें खास
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar914652

विक्रमशिला ट्रेन से दिल्ली पहुंचेगा जर्दालु आम, राष्ट्रपति, PM-CM चखेंगे इसका स्वाद, जानिए क्या है इसमें खास

Bhagalpur Samachar: देश के खास लोगों को हर साल भागलपुर के जर्दालु आम का इंतजार रहता है. हालांकि, इस बार कोरोना के कारण देर हुई है.

विक्रमशिला ट्रेन से दिल्ली पहुंचेगा जर्दालु आम. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Bhagalpur: कोरोना की दूसरी लहर की वजह से देर से ही सही, लेकिन इस साल भी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भागलपुर के मशहूर जर्दालु आम की सौगात भेजी जा रही है. जिले के अधिकारियों समेत आम उत्पादक किसान भी पिछले कई दिनों से तैयारियों में लगे थे, अब रविवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस से यह सौगात रवाना कर दी जाएगी. बिहार के 'मैंगो मैन' अशोक चौधरी की मधुबन नर्सरी में ये आम उगाए गए हैं.

खास लोगों को आम का इंतजार
देश के खास लोगों को हर साल भागलपुर के जर्दालु आम का इंतजार रहता है. हालांकि, इस बार कोरोना के कारण देर हुई है. हाल में भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने डीडीसी की अगुवाई में एक कमेटी बनाई थी, ताकि अच्छी से अच्छी क्वालिटी वाले आम चुनकर भेजे जा सकें. अब 2000 पेटियां तैयार कर ली गई हैं, जो कि विक्रमशिला एक्सप्रेस से भेजी जा रही है. भागलपुर से 500 पेटियां पटना भेजी जा रही हैं, जबकि 1500 पेटियां दिल्ली स्थित बिहार भवन भेजी जा रही है, उसके बाद राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई और विशिष्ट हस्तियों के यहां आम भेजे जाएंगे. हर पेटी में 20 आम हैं, जो वजन में करीब 5 किलोग्राम हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार: 1977 में पहली बार इलेक्शन लड़े थे नीतीश कुमार, जानें किस नेता से मिली थी हार

'मैंगो मैन' के नाम से मशहूर अशोक चौधरी की महेशी स्थित मधुबन नर्सरी से साल 2007 में पहली राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को जर्दालु आम की सौगात भेजी गई थी, उसके बाद से यह सिलसिला जारी है. अशोक चौधरी नई-नई किस्में उपजाने के लिए भी जाने जाते हैं. वह 'मोदी आम', 'लॉकडाउन आम'  भी उपजा चुके हैं.

जायके से भरपूर जर्दालु
भागलपुर के जर्दालु आम का जिसने भी एक बार स्वाद चखा, वह कभी उसे भूल नहीं सकता. इसकी मिठास और खुशबू का जवाब नहीं है. 2018 से ही जर्दालु को प्रतिष्ठित जीआई यानी ज्योग्राफिकल इंडिकेशन टैग मिला हुआ है. इस आम की देश-विदेश में मांग है.

Trending news