Munger News: पुलिस को सूचना देने वाले ने इस बात की आशंका जाहिर की थी कि वाहन में शराब हो सकता है.
Trending Photos
Munger: मुंगेर में शराब माफियाओं का कारोबार काफी फल-फूल रहा है. हालांकि, सूचना पर पुलिस कार्रवाई जरूर हो रही है.जानकारी के अनुसार, मुंगेर के ही टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि संग्रामपुर गंगटा मुख्य मार्ग के पतघाघर बाजार के समीप एक ट्रक खड़ी है.
सूचना देने वाले ने इस बात की आशंका जाहिर की थी कि वाहन में शराब हो सकता है. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए टेटिया बंबर थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने संदिग्ध ट्रक को पकड़ा जो खराब थी जिसे ठीक करा कर टेटिया बंबर थाना लाया गया.
ट्रक में जांच करने पर जो नजारा सामने आया देख कर पुलिस के होश उड़ गए. दरअसल, ट्रक में 489 कार्टून में 4317 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई. मौके से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है जिसके आधार पर कारोबारियों की तलाश की जा रही है.
वहीं, डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पतघाघर के समीप एक ट्रक खड़ी है जिसमें शराब होने की आशंका व्यक्त की जा रही थी. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को बरामद की.
ये भी पढ़ें- मांझी-तेजप्रताप की मुलाकात पर सियासत, शिवानंद बोले-लालू को गरियाने वाले नहीं समझ पाएंगे रहस्य
इसके बाद ट्रक को थाने लाई जहां शराब का जखीरा बरामद किया गया. जिस ट्रक से शराब लाई जा रही थी उसका नंबर Up 44T 2635 है. पुलिस इस आधार पर ट्रक मालिक का पता लगा रही है.
वहीं, डीएसपी राकेश कुमार ने कहा कि जानकारी मिली है कि ट्रक के साथ एक मारुति गाड़ी चल रही थी जिस पर कारोबारी सवार थे. ट्रक खराब होने के कारण कारोबारी संग्रामपुर बाजार से छोटू मिस्त्री को यह कह कर लाए थे कि ट्रक पर गिट्टी लोड है.
इससे पहले कि खराब ट्रक को ठीक कराकर आगे ले जाया जाता पुलिस को भनक लग गई. पुलिस के भनक लगने का अंदेशा होते ही सभी आरोपी फरार हो गए. गाड़ी से जो मोबाइल बरामद किया गया उसके आधार पर मामले की तहकीकात में पुलिस जुट गई है.
बरामद शराब में 750ml का 148 कार्टन 375ml का 109 कार्टन 180ml का 232 कार्टन बरामद किया गया है. जांच में यह बात सामने आई है कि यह अरुणाचल प्रदेश निर्मित शराब है.
(इनपुट- प्रशांत कुमार)