शिव भक्ति की शानदार तस्वीर, दिव्यांग दंपति एक ही ट्राई साइकिल पर चले बैधनाथ धाम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1777903

शिव भक्ति की शानदार तस्वीर, दिव्यांग दंपति एक ही ट्राई साइकिल पर चले बैधनाथ धाम

सावन के पावन महीने में शिवभक्तों के अलग अलग रंग और महादेव के प्रति समर्पण देखने को मिल रहा है. महादेव में आस्था ऐसी है कि परेशानियों के बावजूद भी बाबा बैधनाथ पर जल चढ़ाने जा रहे हैं, जिसकी तस्वीर भी लगातार हम आपको दिखा रहे हैं. इसी कड़ी में आज पैरों से दिव्यांग दम्पत्ति बैधनाथ धाम निकले है.

शिव भक्ति की शानदार तस्वीर, दिव्यांग दंपति एक ही ट्राई साइकिल पर चले बैधनाथ धाम

भागलपुर: सावन के पावन महीने में शिवभक्तों के अलग अलग रंग और महादेव के प्रति समर्पण देखने को मिल रहा है. महादेव में आस्था ऐसी है कि परेशानियों के बावजूद भी बाबा बैधनाथ पर जल चढ़ाने जा रहे हैं, जिसकी तस्वीर भी लगातार हम आपको दिखा रहे हैं. इसी कड़ी में आज पैरों से दिव्यांग दम्पत्ति बैधनाथ धाम निकले है. दोनों पति पत्नी एक ही ट्राई साइकल पर बैधनाथ धाम जा रहे है. 

जहानाबाद के योगेंद्र पासवान और उनकी पत्नी रंजू देवी महादेव की भक्त हैं. दोनों बचपन से दिव्यांग है. दिव्यांग दंपति के इस प्रेम और भोलेनाथ के प्रति समर्पण काबिले तारीफ़ है. 

योगेंद्र कहते है कि वो छह साल से बैधनाथ धाम जा रहे हैं उन्हें परेशानी भी है तो महादेव उनकी परेशनियों को दूर करते हैं. बता दें कि लाखों कांवड़िया सुलतानगंज उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर बैधनाथ धाम जा रहे हैं इनमें से कई ऐसे श्रद्धालु भी हैं जिन्हें देखकर हर कोई उनकी सराहना करता है.

 

बता दें कि सावन मास का आज दसवां दिन है और कांवड़ियो की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. देश के अलग-अलग राज्यों से काफी संख्या में शिव भक्त सुल्तानगंज पहुंच रहे हैं और यही कारण है कि कच्ची कांवरिया पथ पूरी तरह से केसरियामय नजर आ रहा है.  

बढ़ रही है शिव भक्तों की संख्या

कच्ची कांवरिया पथ पर श्रद्धालु बड़े ही उत्साहित नजर आ रहे हैं. चारों ओर हर हर महादेव और बोल बम की गूंज सुनाई दे रही है. अब तक करीब चार से पांच लाख से ज्यादा कांवड़िया सुल्तानगंज के पवित्र उत्तरवाहिनी तट से जल भरकर बैधनाथ धाम गए है. शिव भक्तों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. 

Trending news