जमुई और सिकंदरा को रेडियो स्टेशन की सौगात देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 28 तारीख को होगा उद्घाटन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1668268

जमुई और सिकंदरा को रेडियो स्टेशन की सौगात देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 28 तारीख को होगा उद्घाटन

एफएम रिले सेंटर का उद्घाटन के साथ ही जमुई और सिकंदरा अल्प शक्ति दूरदर्शन प्रसार केंद्र इतिहास के पन्नों में सिमट जाएगा. ऐसा देश भर में एलपीटी बंद कर वहां से एफएम सेवा प्रारंभ करने के निर्णय के कारण हुआ.

जमुई और सिकंदरा को रेडियो स्टेशन की सौगात देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 28 तारीख को होगा उद्घाटन

जमुई: जमुई में आगामी 28 अप्रैल को जमुई और सिकंदरा से एफएम रेडियो प्रसार का प्रारंभ हो जाएगा. इसका आनलाइन उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे. उक्त तिथि को देशभर में 97 एफएम रेडियो चैनल का शुभारंभ किया जाना है. इस महत्वपूर्ण पल का गवाह स्थानीय सांसद और विधायक भी बनेंगे. इस दौरान जमुई रिले सेंटर पर समाजसेवी डा. एसएन झा तथा भवानंद और सिकंदरा रिले सेंटर पर धनराज सिंह महाविद्यालय सिकंदरा के सचिव संजय कुमार सिंह की प्रधानमंत्री से वार्तालाप हो सकती है.

एफएम रिले सेंटर का उद्घाटन के साथ ही जमुई और सिकंदरा अल्प शक्ति दूरदर्शन प्रसार केंद्र इतिहास के पन्नों में सिमट जाएगा. ऐसा देश भर में एलपीटी बंद कर वहां से एफएम सेवा प्रारंभ करने के निर्णय के कारण हुआ. वैसे भी बदलते दौर में डिजिटल के आगे दूरदर्शन प्रसारण केंद्र की उपयोगिता समाप्त हो चुकी थी. टीवी रिले सेंटर की पहचान अब एफएम रेडियो प्रसार केंद्र के नाम से होगी. प्रसार भारती के तकनीकी मंडल के अभियंताओं द्वारा एफएम रेडियो के प्रसारण का परीक्षण पूर्ण कर लिया गया है. दोनों केंद्रों से प्रसारण क्षमता 20 किलोमीटर की परिधि में होगी तथा ट्रांसमिशन की क्षमता 100 वाट की है. एफएम ट्रांसमिशन स्थापित करने को लेकर 2016 में ही स्वीकृति प्रदान कर दी गई थी. तब 22 अक्टूबर 2016 को कोलकाता से अभियंताओं को टीम जमुई पहुंची थी और एफएम ट्रांसमिशन के इंस्टालेशन को लेकर हरी झंडी दी थी. यह दीगर बात है कि उसे धरातल पर उतारने में छह वर्ष का वक्त लग गया.

यह नायाब तोहफा से कम नहीं है. एफएम के माध्यम से गुम होते जा रहे रेडियो के बीच मोबाइल पर नए पुराने गीतों का आनंद मिल सकेगा. जिला मुख्यालय स्थित स्थापित एफएम रेडियो ट्रांसमिशन से एयर डिस्टेंस में 20 किलोमीटर की परिधि तक प्रसारण संभव हो सकेगा. वहीं आकाशवाणी पटना लोक अभियंत्रण सहायक आशुतोष कुमार विमल ने बताया की यहां पर पहले एलपीटीवी जमुई था जिसको बंद कर दिया गया और 100 वॉट एफएम इंस्टोलोशन किया गया है जिसका विधिवत् उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 28तारीख को करेंगे.

इनपुट- अभिषेक निराला

ये भी पढ़िए-  जब रामलीला मैदान की रैली रोकने के लिए दूरदर्शन पर अचानक चला दी गई थी फिल्म 'बाॅबी'

 

Trending news