Shravani Mela 2023: दोनों पैरों से दिव्यांग, फिर भी 3 साल से पैदल कर रहे बाबा बैधनाथ धाम की यात्रा, जानें क्या है मुराद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1824799

Shravani Mela 2023: दोनों पैरों से दिव्यांग, फिर भी 3 साल से पैदल कर रहे बाबा बैधनाथ धाम की यात्रा, जानें क्या है मुराद

Shravani Mela 2023: कच्ची कांवरिया पथ पर भोले  बाबा के भक्त अलग -अलग रूप में देखने को मिल जाते है. वही असरगंज -तारापुर कच्ची कांवरिया पथ पर ऐसे भक्त दिखा जिसे देखकर हर कोई हैरान  है.

Shravani Mela 2023: दोनों पैरों से दिव्यांग, फिर भी 3 साल से पैदल कर रहे बाबा बैधनाथ धाम की यात्रा, जानें क्या है मुराद

मुंगेर: Shravani Mela 2023: कच्ची कांवरिया पथ पर भोले  बाबा के भक्त अलग -अलग रूप में देखने को मिल जाते है. वही असरगंज -तारापुर कच्ची कांवरिया पथ पर ऐसे भक्त दिखा जिसे देखकर हर कोई हैरान  है. बाबा का ये भक्त दोनो पैर से दिव्यांग होने के बावजूद 105 किलोमीटर की दूरी की यात्रा कर देवघर जा रहे है. पटना जिले के बाढ़ प्रखंड के एकढंगा गांव के रहने वाले 28 वर्षीय सिंह राजू कुमार जो की दोनो पैर से दिव्यांग होने के बावजूद भी नौकरी पाने के लिए अकेले निकल पड़े हैं.

दिव्यांग बम सिंह राजू कुमार ने कहा की वो इंटर तक पढ़ा है और घर पर मैट्रिक के छात्रों को गणित पढ़ाने का काम करता है. इससे उन्हें हर महीने में मात्र 5 से 6 हजार रुपये ट्यूशन से आ जाता है, जिससे घर नहीं चल पाता है. उन्होंने कहा की हम किसी पर बोझ नहीं बनना चाहते है. इसलिए बाबा के दरबार में तीसरी बार हाजरी लगाने जा रहे है और बाबा से मंन्नत मांग रहे है की बाबा 10 हजार रूपये की नौकरी कही लगा दो. जिससे की किसी के पास हाथ ना फ़ैलाने पड़े. उन्होंने कहा की 16 से 17 दिन में देवघर पहुंचूंगा..

इंदिरा आवास के लिए बीडीओ, मुखिया ने मांगा पैसा

दिव्यांग बम बताते है की दिव्यांग होने के कारण मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना मिला. पहली किस्त मिले हुए एक साल हो गया. वहीं दूसरी क़िस्त देने के लिए बीडीओ और मुखिया ने 15 हजार रूपये की घुस की मांग की. इसको लेकर स्थानीय विधायक के पास गए और जानकारी दी आवास योजना में बीडीओ और मुखिया 15 हजार रुपये की मांग कर रहे,लेकिन हमारी सुनवाई नहीं हुई. बीडीओ और मुखिया ने कहा कि 15 हजार रुपये दोगे तो तुम्हें दूसरी क़िस्त मिलेगी.

इनपुट- प्रशांत कुमार

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: इस दिन मैदान पर वापसी कर करेंगे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर, कोच द्रविड़ ने दी जानकारी

Trending news