Bihar Special Train: रक्सौल से दरभंगा बरौनी और मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र वाले सब खुश हो जाइए! क्योंकि इन रूट से मुंबई के लिए 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलेगी. अब इंतजार किस बात है, जाने वाले बिना देर किए अपना टिकट बुक करवा लीजिए. जैसे 05585 / 05586 रक्सौल लोकमान्य तिलक रक्सौल स्पेशल ट्रेन भाया सीतामढ़ी दरभंगा बरौनी पटना की (19 ट्रिप) लगेगी. रक्सौल स्टेशन से 27 सितंबर से 31 जनवरी 2025 तक (शुक्रवार) तक चलेगी. लोकमान्य तिलक से 29 सितंबर से 2 फरवरी 2025 तक (रविवार) तक चलेगी.
- ट्रेन संख्या 05585 रक्सौल लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार को रक्सौल से शाम 16 बजकर 55 मिनट प्रस्थान करेगी. उसके बाद रविवार सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर लोकमान्य तिलक पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या 05586 लोकमान्य तिलक रक्सौल स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक से हर रविवार शाम 16 बजकर 35 मिनट पर प्रस्थान कर मंगलवार को सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर रक्सौल पहुंचेगी. इसमें शयनयान कोच- 14, जनरल कोच - 8, दिव्यांग सह गार्ड कोच- 2 लगे होंगे.
- रूट: कल्याण मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज, छिवकी, डीडीयू, पटना, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी और बैरागनिया होकर चलेगी.
- रक्सौल लोकमान्य तिलक रक्सौल स्पेशल ट्रेन संख्या 05557 / 05558 वाया सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर पाटलिपुत्र के लिए (18 ट्रिप) चलेगी.
- रक्सौल स्टेशन से 1 अक्तूबर से 28 जनवरी तक (मंगलवार) तक चलेगी. वहीं, लोकमान्य तिलक से 3 अक्तूबर से 30 जनवरी तक (गुरुवार) तक चलेगी.
- गाड़ी संख्या 05557 रक्सौल लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार को रक्सौल से शाम 19 बजकर 15 मिनट से चलेगी. इसके बाद गुरुवार सुबह 5 बजक 50 मिनट पर लोकमान्य तिलक पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या 05558 लोकमान्य तिलक रक्सौल स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक से हर गुरुवार की सुबह 7 बजकर 55 मिनट पर प्रस्थान कर शुक्रवार की शाम 16 बजकर 50 मिनट पर बजे रक्सौल पहुंचेगी. इसमें द्वितीय श्रेणी एसी कोच- 2, तृतीय श्रेणी एसी कोच- 3, शयनयान कोच- 11, जनरल कोच- 4, दिव्यांग सह गार्ड कोच- 2 रहेंगे.
- रूट: कल्याण मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज, छिवकी, मिर्जापुर, डीडीयू, बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और बैरागनिया रेलखंड होकर ये स्पेशल ट्रेन चलेगी.