Bihar News: भोजपुर पुलिस जा रही घर-घर, मकान मालिक से पूछेगी बस एक बात....
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2587632

Bihar News: भोजपुर पुलिस जा रही घर-घर, मकान मालिक से पूछेगी बस एक बात....

Bhojpur News: बिहार की भोजपुर पुलिस अपने कप्तान एस पी मिस्टर राज के निर्देश पर जिले भर के तमाम घरों में रहने वाले किराएदारों की पूरा तफ्तीश करते नजर आ रही हैं. इस पूरी तफ्तीश की मॉनिटरिंग एस पी भोजपुर मिस्टर राज खुद कर रहे है.

Bihar News: भोजपुर पुलिस जा रही घर-घर, मकान मालिक से पूछेगी बस एक बात....

भोजपुरः Bhojpur News: दरवाजा खोलो…. हम लोग पुलिस है क्या आपके घर में कोई किरायेदार रहता है? चौंकिए नहीं बल्कि सावधान रहिए. अगर आप बिहार के भोजपुर जिले के मकान मालिक है और आपने अपने घर में किराएदार रखा है तो उसकी पूरी तफ्तीश भोजपुर पुलिस आपके घर जाकर करेगी. 

दरअसल, बिहार की भोजपुर पुलिस अपने कप्तान एस पी मिस्टर राज के निर्देश पर जिले भर के तमाम घरों में रहने वाले किराएदारों की पूरा तफ्तीश करते नजर आ रही हैं. इस पूरी तफ्तीश की मॉनिटरिंग एस पी भोजपुर मिस्टर राज खुद कर रहे है और रात्रि प्रहर में भी हर थाना क्षेत्रों में जाकर पुलिसकर्मियों से सत्यापन की जानकारी ले रहे हैं. आज जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में हर मोहल्ले में घरों में किराएदार के रूप में रहने वाले किरायेदारों की पूरी तफ्तीश भोजपुर पुलिस कर रही है. ताकि कोई भी असामाजिक तत्व शहरी क्षेत्र में अनधिकृत रूप से नहीं रहे. पुलि, घर-घर जाकर दरवाजे खटखटा रही है और आपके घर में किराएदार है कि नहीं यहीं प्रश्न हर मकान मालिक से पूछती नजर आ रही है. 

यह भी पढ़ें- Nitish Kumar: मुजफ्फरपुर में कल मुख्यमंत्री नीतीश की प्रगति यात्रा, 450 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

अगर किसी घर में किराएदार रहते हैं तो उनसे उनकी पूरी जानकारी ले रही है और उनके आधार कार्ड की पूरी तफ्तीश कर रही है. ताकि कोई भी असामाजिक तत्व अनाधिकृत रूप से शहरी क्षेत्र के किसी मकान में नहीं रहे. पुलिस की इस तफ्तीश से जिले में असामाजिक तत्वों में हड़कंप की स्थिति है. वहीं दूसरी तरफ आम जनता इस तफ्तीश को काफी साराह रही है. आज इस पूरी तफ्तीश पर जानकारी लेने के लिए भोजपुर ए एस पी परिचय कुमार से जब हमने इस बाबत पूछा तो उन्होंने बताया कि पुलिस कप्तान मिस्टर राज के निर्देश पर जिले भर के हर मोहल्ले में यह कार्रवाई की जा रही है. ताकि उन लोगों को चिन्हित किया जा सके जो हत्या आर्म्स एक्ट और विभिन्न मामलों में फरार है. 

वहीं उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के लिए जिले में कई टीम बनाई गई है जो हर घर में जाकर लोगों से उनकी जानकारी ले रही है. साथ ही साथ उन्होंने भोजपुर की जनता से अपील भी किया कि अगर आप अपने घरों में किराएदार रखते हैं तो उसकी पूरी जानकारी अपने पास रखें और उसके आधार कार्ड से उसका सत्यापन भी कराएं और अपने निकटतम थाने में इसकी पूरी जानकारी दें. ताकि पुलिस आपका सहयोग करें. पुलिस की इस अनूठी कार्रवाई ने जिले में एक अमिट छाप छोड़ दी है. ताकि लोगों को पुलिस की सहायता ससमय मिल सके. पुलिस का मानना है कि इस अनूठी पहल से क्राइम कंट्रोल में पुलिस को मदद मिलेगी.
इनपुट- मनीष कुमार सिंह 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news