Bhojpuri Bhakti Song 2023 : पवन सिंह का राम भजन 'रोवेले रघुराई', जिसे सुनकर आपकी प्रसन्न हो जाएगी आत्मा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1754356

Bhojpuri Bhakti Song 2023 : पवन सिंह का राम भजन 'रोवेले रघुराई', जिसे सुनकर आपकी प्रसन्न हो जाएगी आत्मा

राम भजन किसको अच्छा नहीं लगता है. राम भजन सुनने से मन को शांति मिलती है. जिंदगी के इस भाग दौड़ भरे सफर में राम का नाम लेने से सारे काम बन जाते हैं! कथावचाक रामकथा कहते हैं और राम भक्त ध्यान लगाकर सुनते हैं.

पवन सिंह का राम भजन

Bhojpuri Ram Bhajan : राम भजन किसको अच्छा नहीं लगता है. राम भजन सुनने से मन को शांति मिलती है. जिंदगी के इस भाग दौड़ भरे सफर में राम का नाम लेने से सारे काम बन जाते हैं! कथावचाक रामकथा कहते हैं और राम भक्त ध्यान लगाकर सुनते हैं. वहीं, भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने अपनी सुरीली आवाज से राम भजन को गाया है, जिसे लोग धूख पसंद कर रहे हैं, क्योंकि राम भजन इतना मनमोहक है कि सुनते ही दिल में उतर जाता है. पवन सिंह की आवाज में जैसे जादू हो. वह राम भजन गाते वक्त इतने सहज लग रहे हैं कि गाने के एक-एक शब्द कानों को तृप्त कर देते है.

दरअसल, भोजपुरी सिंगर पवन को भोजपुरी सिनेमा के सबसे सुरीले आवाज वाले गायक हैं. उनके गाने में साक्षात् सरस्वती विराजमान हैं. पवन सिंह का राम भजन रोवले रघुराई भोजपुरी भाषा में गाया गाया है. पवन सिंह ने इसे अपने कंठ से गाया है. गाने पटकथा कुछ इस तरह से है. रामायण का वह प्रसंग है, जिसमें लक्ष्मण को मेघनाथ की तरफ से शक्ति बाण से घायल कर दिया गया था, जिसकी वजह से वह मुच्छित हो गए थे. उसके बाद भगवान राम रो रहे थे. पवन सिंह गाने के जरिए भगवान की पीड़ा को बयां कर रहे हैं. गाने में पवन सिंह कहते हैं, आंखियां खोला मोरे भाई रोवले रघुराई.

ये भी पढ़ें :नए गाने 'हिला के नाच' पर पवन सिंह और कोमल सिंह का धमाकेदार डांस, देखें VIDEO

गाना का बोला है रोवेले रघुराई

पवन सिंह ने इस गाने के अपनी आवाज दी है. एल्बम का नाम रोवेले रघुराई है. इस गाने के रिलिक्स राजेश मिश्रा ने लिखे हैं. म्यूजिक छोटू रावत ने दिया हैं. ये इतना प्यारा भोजपुरी भक्ति भजन है कि इसे सुनकर आपकी आत्मा प्रसन्न हो जाएगी. बात करें इस गाने की व्यूज की, तो अबतक 2,172,280 व्यूज मिल चुके हैं. ये गाना 24 जून, 2023 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है.

ये भी पढ़ें :Bhojpuri Sad Song: 'बेवफाई का अवार्ड लेके जा'...किसके गम में डूबे प्रमोद प्रमी! बना

 

Trending news