Bhojpuri Cinema : पवन सिंह का गाना यूट्यूब से डिलीट! मचा बवाल, जानें वजह
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1746134

Bhojpuri Cinema : पवन सिंह का गाना यूट्यूब से डिलीट! मचा बवाल, जानें वजह

भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) का एक गाना यूट्यूब से डिलीट हो गया है. गाना डिलीट होने की वजह कॉपी राइट माना जा रहा है. अब आप सोच रहे होंगे की पवन सिंह के गाने पर कॉपी राइट आए ये तो मुश्किल है. लेकिन ये सच है, क्योंकि पवन सिंह का जो गाना डिलीट हुआ है.

भोजपुरी सिंगर पवन सिंह

Bhojpuri Cinema : भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) का एक गाना यूट्यूब से डिलीट हो गया है. गाना डिलीट होने की वजह कॉपी राइट माना जा रहा है. अब आप सोच रहे होंगे की पवन सिंह के गाने पर कॉपी राइट आए ये तो मुश्किल है. लेकिन ये सच है, क्योंकि पवन सिंह का जो गाना डिलीट हुआ है. उस गाने पर कहा जा रहा है कि किसी म्यूजिक कंपनी ने स्ट्राइक मार कर डिलीट करवा दिया. चलिए आपको पूरी खबर बताते हैं कि आखिर वह कौन सा गाना है. जिसको लेकर इतना बवाल मचा हुआ है. यहां तक की पवन सिंह पर चोरी का आरोप भी लग चुका है.

पवन पर गाना चोरी का आरोप

दरअसल, कुछ दिन पहले पवन सिंह (Bhojpuri Singer Pawan Singh) का एक गाना यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. उस गाने के की थीम थी 'चल चल तोरा माई से कह देब...' इस गाने को पवन सिंह पर चोरी करके गाने का आरोप लगा था. जब ये गाना यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. उस वक्त मीडिया में चर्चा थी कि पवन सिंह ने राधे श्याम रसिया का गाना चुरा कर गा दिया है. इस गाने को भोजपुरी सिंगर राधे श्याम रसिया ने 12 साल पहले ही गा दिया था.

ये भी पढ़ें :अक्षरा सिंह ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर, गुलाबी होंठ...घुंघराले बाल उड़ रहे होश

चल चल गाना हुआ डिलीट

पवन सिंह का जब ये गाना आया था तब राधे श्याम रसिया ने कहा था हमारा गाया हुआ गाना है. उन्होंने इसे लेकर हालांकि कोई विवाद नहीं किया था. लेकिन पवन सिंह के विरोधियों ने सोशल मीडिया पर गदर काट दिया था. वहीं, पवन सिंह के फैंस भी उन पर चोरी करने से उनकी आलोचना की थी. ये ही गाना अब यूट्यूब से डिलीट हो गया है. जिसको लेकर भोजपुरी सिनेमा में बवाल मचा है. सोशल मीडिया पर इस पर खुलकर चर्चा हो रही है. 

ये भी पढ़ें :Bhojpuri Cinema : खेसारी लाल यादव से विवाद पर क्या बोलीं पवन सिंह की हीरोइन?

 

Trending news