Bhakti Song 2023: 'फूल अड़हुल' गाने को खेसारी लाल यादव ने खुशी कक्कर (Khesari Lal Yadav and Khushi Kakkar) के साथ मिलकर गाया है. इस गाने के लिरिक्स अखिलेश कश्यप और मन्नु साहू (Akhilesh Kashyap and Mannu Sahu) ने लिखे हैं.
Trending Photos
Bhakti Song 2023: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इन दिनों मुश्किलों के दौर से गुजर रहे हैं. क्योंकि दिल्ली हाईकोर्ट ने उनके (Khesari Lal Yadav) गाना गाने पर 2 साल का प्रतिबंध लगा दिया है. वह केवल एक ही कंपनी के लिए गाना गा सकते हैं, लेकिन इस बीच खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने दो गाना गाया है. एक अपनी कंपनी खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड के लिए और दूसरा गाना किसी और कंपनी के लिए Gem Tunes Bhojpuri चैनल के लिए गाया है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपने भक्ति गाने के जरिए अपने मुश्किल दौर से निकलने के लिए माता रानी से प्रार्थना मांग रहे हैं.
दरअसल, खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का भोजपुरी गाना 'फूल अड़हुल' हरियाणा के जेम ट्यून्स भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया गया है. इसके मालिक राव इंद्रजीत सिंह हैं. साथ ही ये भोजपुरी भक्ति सॉन्ग कई और यूट्यूब चैनल पर अपोलड किया गया है. 'फूल अड़हुल' गाने को खेसारी लाल यादव ने खुशी कक्कर (Khesari Lal Yadav and Khushi Kakkar) के साथ मिलकर गाया है. इस गाने के लिरिक्स अखिलेश कश्यप और मन्नु साहू (Akhilesh Kashyap and Mannu Sahu) ने लिखे हैं. जबकि, संगीत वीआर वर्मा ने दिया है.
ये भी पढ़ें:मंडप फिल्म का नया गाना रिलीज, आम्रपाली दुबे ने निरहुआ से कहा- 'सब हिसाब होगा तेरा'
बता दें कि खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को भोजपुरी सिनेमा जगत का ट्रेंडिंग स्टार कहा जाता है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का एक गाना अभी यूट्यूब के म्यूजिक सेक्शन में ट्रेंड कर रहा है. फिलहाल, अभी खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के साथ चल रहा विवाद का निस्तारण नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें:Shweta Tiwari: श्वेता तिवारी ने फिर लूटी महफिल, साड़ी पहन दिखाया दिलकश अंदाज