Sawan 2023: 'सइयां सुतले में डमरू बजावे ले...' पवन सिंह का 12 साल पुराना गाना महादेव के भक्तों को कर रहा दीवाना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1809638

Sawan 2023: 'सइयां सुतले में डमरू बजावे ले...' पवन सिंह का 12 साल पुराना गाना महादेव के भक्तों को कर रहा दीवाना

Sawan 2023: भोजपुरी सिंगर पवन सिंह (Bhojpuri Singer Pawan Sing) का 12 साल पुराना गाना सावन (Sawan Song) का जो वायरल हो रहा है, उसे गाने के बोल पहुत ही प्यारे हैं. इस गाना वीडियो में पवन सिंह हरमोनिया लेकर अपनी मंडली के साथ बैठे हैं. गाने के जरिए वह भाव प्रकट कर रहे हैं.

पवन सिंह

Bol Bam Song 2023: पवन सिंह (Pawan Sing) भक्ति गाना हमेशा सबसे बेहतरीन गाते हैं. माना जाता है कि जब पवन सिंह (Pawan Sing) हरमोनियम और मंडली के साथ बैठकर भगवान की भक्ति में लीन होकर गाते हैं, तो वह गाना सुनकर साक्षात् ईश्वर के दर्शन हो जाते हैं. इस समय सावन का पवित्र महीना चल रहा है. इस महीने में महादेव के भक्ति में समर्पण कई भोजपुरी गाने रिलीज हो रहे हैं. इस बीच पवन सिंह (Pawan Sing) का 12 साल पुराना सावन सॉन्ग यूट्यूब पर खूब सुना और देखा जा रहा है. इस गाने में पवन सिंह को देखकर शायद आप पहचान पाए, क्योंकि वह (Pawan Sing) अब वाले पवन सिंह से बिलकुल अलग लुक में दिखाई दे रहे हैं. 

पवन सिंह का हरमोनिया वाला गाना!

भोजपुरी सिंगर पवन सिंह (Bhojpuri Singer Pawan Sing) का 12 साल पुराना गाना सावन (Sawan Song) का जो वायरल हो रहा है, उसे गाने के बोल बहुत ही प्यारे हैं. इस गाना वीडियो में पवन सिंह हरमोनिया लेकर अपनी मंडली के साथ बैठे हैं. गाने के जरिए वह भक्ति भाव प्रकट कर रहे हैं. गाने की स्टोरी में भोले की भक्ति में एक महिला अपने सहेलियों से कहती हैं कि मेरा पति रात में सोने पर डमरू कान में बजाता है. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए वह हर वक्त उनकी भक्ति में डूबा रहता है.

ये भी पढ़ें: भोजपुरी की इन 5 फिल्मों में नजर आएंगे पवन सिंह, बनेंगे 'योगी' और 'हिदायत खान'

'सइयां सुतले में डमरू बजावे ला'

इस गाने के बोल 'सइयां सुतले में डमरू बजावे ला' भी कुछ इसी तरह से हैं. महादेव की भक्ति वाला ये बोलबम गाना सुनकर आपको आनंद आ जाएगा. इस गाने को अबतक यूट्यूब पर 1,782,629 बार देखा जा चुका है. हालांकि, ये सावन का गाना 16 मई, 2011 को यूट्यूब पर अपलोड किया है. इस गाने को टी-सरीज भक्ति सागर कंपनी पर अपलोड किया गया था. इस गाने को पवन सिंह (Pawan Sing) ने अपनी आवाज दी है. सावन के इस प्यारे भोजपुरी गाने को विनय बिहारी ने लिखा है, जबकि म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है. 

 

Trending news