Bhojpuri New Song: रितेश पांड का नया गाना 'लुंगी में भोजपुरिया डांस' (Lungi Mein Bhojpuri Dance) रिलीज किया है. 'लुंगी में भोजपुरिया डांस' को रितेश पांडे और प्रियंका सिंह ने गाया है. इसे मनोज मतलबिया ने लिखा है और संगीत गोविंद ओझा ने दिया है.
Trending Photos
Bhojpuri New Song: भोजपुरी सिंगर-एक्टर रितेश पांडे (Bhojpuri Actor Ritesh Pandey) का एक नया गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाने ने तो सोशल मीडिया पर बवाल काट रखा है. दरअसल, आपने बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का लुंगी डांस सुना और देखा होगा. जिसे हनी सिंह ने गाया था. इस गाने पूरे देश में लोकप्रियता बटोरी थी. अब इसी थीम पर रितेश पांडे (Bhojpuri Actor Ritesh Pandey) ने भोजपुरी में लुंगी डांस किया है. आइए 'लुंगी में भोजपुरिया डांस' (Lungi Mein Bhojpuri Dance) गाना वीडियो के बारे में सबकुछ जानते हैं.
भोजपुरी एक्टर रितेश पाडे (Bhojpuri Actor Ritesh Pandey) अपनी सिंगिंग प्रतिभा के लिए भी जाने जाते हैं. रितेश पांड का नया गाना 'लुंगी में भोजपुरिया डांस' (Lungi Mein Bhojpuri Dance) रिलीज किया है. 'लुंगी में भोजपुरिया डांस' को रितेश पांडे और प्रियंका सिंह ने गाया है. इसे मनोज मतलबिया ने लिखा है और संगीत गोविंद ओझा ने दिया है. इस गाना वीडियो में एक्टर रितेश पांडे (Bhojpuri Actor Ritesh Pandey) भोजपुरी एक्ट्रेस गरिमा ओझा के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं. दोनों स्टार की कमाल की जोड़ी लग रही है. रितेश पांडे ने इस गाने में गरिमा ओझा (Garima Ojha) के साथ बवाल डांस किया है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri News: यश कुमार की शादी के 5 साल पूरे, निधि झा ने शेयर की फोटो
अब बात करते हैं कि 'लुंगी में भोजपुरिया डांस' (Lungi Mein Bhojpuri Dance) को यूट्यूब पर अबतक कितने व्यूज मिले हैं. इस गाने (Lungi Mein Bhojpuri Dance) को यूट्यूब पर अबतक 10, 780 बार देखा जा चुका हैं. इस गाने की लोकप्रियता अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यूट्यूब पर गाना वीडियो के व्यूज लगातार बढ़ रहे हैं. इस गाने (Lungi Mein Bhojpuri Dance) को यूट्यूब पर 22 सितंबर, 2023 को अपलोड किया गया है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri News: आनंद मोहन ने लगाया 40 लाख का चश्मा, Video देखा तो तय है हंसना!
वहीं, रितेश पांडे (Bhojpuri Actor Ritesh Pandey) की आने वाली सूची में कई भोजपुरी फिल्में हैं जैसे 'तमन्ना एक प्रेम कथा', 'एमएलए दर्जी', 'गिरफ्तार', 'सात फेरो के सातों वचन', 'साक्षी शंकर', 'प्रजातंत्र', 'सजनवा कैसे तेजब', 'पूर्वांचल' और 'डूंगा' जैसी फिल्में हैं.