Sharda Sinha Last Rites: आज पंचतत्व में विलीन हो जाएंगी शारदा सिन्हा, गुलाबी घाट पर होगा अंतिम संस्कार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2503682

Sharda Sinha Last Rites: आज पंचतत्व में विलीन हो जाएंगी शारदा सिन्हा, गुलाबी घाट पर होगा अंतिम संस्कार

Sharda Sinha Last Rites News: बिहार की राजधानी पटना में आज शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार होगा. शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर पटना के गुलाबी घाट पर पंचतत्व में विलीन हो जाएगा. 

लोकगायिका शारदा सिन्हा का आज होगा अंतिम संस्कार

Sharda Sinha Last Rites: बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार 7  नवंबर, 2024 दिन गुरुवार यानी आज किया जाएगा. इसकी जानकारी शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान सिन्हा ने दी थी. उन्होंने 6 नवंबर, 2024 दिन बुधवार को बताया था कि गुरुवार की सुबह राजेंद्रनगर आवास से गुलबी घाट के लिए अंतिम यात्रा निकाली जाएगी. पटना के गुलाबी घाट पर शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा.

सीएम नीतीश ने शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि दी

सीएम नीतीश कुमार ने शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ कराने की बात कहा है. इसके लिए सीएम ने पटना के डीएम को सभी आवश्यक व्यवस्था कराने का निर्देश भी दिया है. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के राजेंद्रनगर स्थित आवास पर जाकर शारदा सिन्हा के पार्थिव शरीर पर पुष्प-चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

अंतिम संस्कार गुलाबी घाट पर किया जाएगा

शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान सिन्हा ने बताया कि मां (शारदा सिन्हा) ने अपनी अंतिम इच्छा जाहिर की थी कि उनका अंतिम संस्कार पटना के गुलबी घाट पर किया जाए. इसलिए मां की आखिरी इच्छा को पूरा करते हुए उनका अंतिम संस्कार गुलाबी घाट पर किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:शारदा सिन्हा को पता थी अपनी मौत की तारीख! पति को याद करके लिखा था- मैं जल्द ही आऊंगी

AIIMS में शारदा सिन्हा का इलाज के दौरान निधन

बता दें कि लोकगायिका शारदा सिन्हा पिछले 11 दिनों से कैंसर जैसी बीमारी की वजह से दिल्ली के एम्स (AIIMS) में भर्ती थीं. जहां उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा ने इलाज के दौरान 5 नवंबर, 2024 मंगलवार की रात अपनी अंतिम सांस ली.

यह भी पढ़ें:'उगीं ना सूरुज हमरो अंगना...', इस छठ पर मनोज भावुक के 3 गीत रिलीज हुए

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news