Bol Bam Song 2023: सावन के महीने में महादेव की भक्ति भक्त करते हैं. वह पैदल कांवड़ लेकर शिवालय तक पहुंचे हैं और जलाभिषेक करते हैं. इस दौरान जब भोले की भक्ति में भोजपुरी गानों का अहम किरदार होता है. सावन में भोजपुरी गानों के जरिए भोले के भक्त डीजे की धुन पर नाचते गाते कांवड़ यात्रा करते हैं. हर साल की तरह इस साल भी भोजपुरी के की बोल बम गाने रिलीज हुए हैं. आज हम इस ऑर्टिकल में बात करेंगे टॉप 6 बोल बम सॉन्ग के बारे में, जिन्होंने धूम मचा रखा है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पवन सिंह का 'ऐ भोले बाबा' 


भोजपुरी के पवार स्टार माने जाने वाले पवन सिंह का इस साल बोल बम का पहला गाना आ चुका है. ये गाना खूब बजाया जा रहा है. पवन सिंह के नए गीत 'ऐ भोले बाबा' (Ae Bhole Baba) के वीडियो में उनके साथ प्रियंका महाराज (Priyanka Maharaj) ने काम किया है. इस गाने को पवन सिंह ने गाया है. गाने के लिरिक्स विजय चौहान (Vijay Chauhan) ने लिखा हैं. म्यूजिक विक्की वॉक्स ने दिया है. पवन सिंह का भोजपुरी सावन गाना ऐ भोले बाबा (Ae Bhole Baba) यूट्यूब पर 7 जुलाई, 2023 को अपलोड किया गया है. इस गाने पर अबतक 7,461,844 बार देखा जा चुका हैं.


खेसारी का 'ऐ मोर भोला'


खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का सावन (Sawan Song) का गाना 5 जुलाई को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. इस गाने के ऐ मोर भोला गाने के बोल है, जो दर्शकों को खूब पंसद आ रहा है. खेसारी लाल यादव ने शिल्पी राज के साथ मिलकर इस गाने को गाया है. इस गाने के लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं. म्यूजिक विकास यादव ने दिया है. वहीं, उस खूबसूरत सावन के सांग में खेसारी लाल यादव के साथ वायरल गर्ल ब्यूटी मेहता ने काम किया है. इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 5,598,534 बार देखा जा चुका हैं. इस गाने को यूट्यूब पर 5 जुलाई, 2023 को अपलोड किया गया है.


​ये भी पढ़ें: 'SDM बनके भूल गेले मऊगी ए बाबा'...ज्योति मौर्या पर बना एक और गाना, मचा बवाल


प्रमोद प्रेमी का 'चांदी के चिलम'


भोजपुरी सिंगर प्रमोद प्रेमी (Pramod Premi Yadav) का इस सावन पहला गाना 'चांदी के चिलम' (New Song Chandi Ke Chilam) रिलीज हो गया है. इस गाने को शिव भक्त खूब सुन रहे हैं. इस गाने को प्रमोद प्रेमी यादव ने गाया है. गाने के लिरिक्स सोनू सरगम आरा ने लिखे हैं. म्यूजिक अभिषेक तिवारी ने दिया है. 'चांदी के चिलम' गाने को यूट्यूब पर अपलोड 3 जुलाई, 2023 को किया गया है. इस गाने को दर्शकों को खूब प्यार मिल रहा है. इस गाने (Chandi Ke Chilam) को अबतक 495,820 बार देखा जा चुका है. 


ये भी पढ़ें: Baap Re Baap Trailer: ‘बाप रे बाप’ का ट्रेलर आउट, कंजूसी की मिसाल है ये फिल्म!


'अहिरान बम की धूम'


भोजपुरी इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का एक और बोल बम गाना रिलीज हो चुका है. खेसारी लाल यादव के बोल बम गाने के बोल है अहिरान बम. ये गाना खूब बजाया जा रहा है. इस गाने को लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री में विवाद भी हो रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि ये गाना जातिवादी है. खैर, हमें बोल बम सावन गानों बारे में बात करनी है. ये गाना खेसारी लाल यादव ने गाया है. यूट्यूब पर ये गाना 9 जुलाई, 2023 को रिलीज किया गया है. अबतक इसे 2,121,080  बार देखा जा चुका हैं. 


ये भी पढ़ें: आनंद मोहन और सीमा सिंह का खतरनाक रोमांस आपने देखा या नहीं, मचा हुआ है तहलका


'राशि में कैलाशी लिखल बा'


इस साल सावन में टुनटुन यादव का गाना 'राशि में कैलाशी लिखल बा' खूब बजा रहा है. इस गाने पर नाचते-गाते भोले बाबा के दर पर कांवड़िए पहुंच रहे हैं. इस गाने को टुनटुन यादव ने नेहा राज के साथ मिलकर गाया है. इस गाने के वीडियो में टुनटुन यादव के साथ दिव्या यादव ने एक्टिंग की है. लिरिक्स मुकेश यादव और कृष्णा कन्हैया लिखे हैं. म्यूजिक विकास यादव ने दिया है. यूट्यूब पर ये गाना 21 जून, 2023 को अपलोड किया गया है. इस गाने को अबतक 919,826 बार देखा जा चुका हैं.


ये भी पढ़ें:तारा की 'शकीना' चेक बाउंस मामले में रांची की कोर्ट में हाजिर, कहा I Am Not Guilty


शिल्पी राज का 'चार चक्का वाली'


भोजपुरी की स्टार सिंगर शिल्पी राज का बोल बम गाना भी खूब बज रहा है. शिल्पी राज ने अकेले इस गाने को गाया है. चार चक्का वाली (Char Chakka Wali) इस सावन में डीजे पर खूब बजाया जा रहा है. इस गाने के लिरिक्स विजय चौहान (Vijay Chauhan) ने लिखे हैं. म्यूजिक विकास यादव ने दिया है. इस गाने में शिल्पी राज के साथ निकिता भरद्वाज (Nikita Bhardwaj) ने काम किया है. ये गाना यूट्यूब पर 2 जुलाई, 2023 को रिलीज हुआ है. अबतक इस गाने को 1,333,054 व्यूज मिल चुके हैं.