Bhojpuri Comedy: आनंद मोहन और सीमा सिंह का खतरनाक रोमांस आपने देखा या नहीं, मचा हुआ है तहलका
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1773287

Bhojpuri Comedy: आनंद मोहन और सीमा सिंह का खतरनाक रोमांस आपने देखा या नहीं, मचा हुआ है तहलका

Bhojpuri Comedy: एक कॉमेडी वीडियो एक फिल्म का सीन है. इस सीन में सीमा सिंह रास्ते से जाती हुई दिखाई देती है. आनंद मोहन उनके रास्ते में आ जाते है और सीमा सिंह से टकरा जाता हैं. इस पर सीमा सिंह कहती है कि ये बाबू का टुकुर-टुकुर का देखत बाड़ा.

आनंद मोहन की कॉमेडी

Bhojpuri Comedy: आनंद मोहन और सीमा सिंह के बीच एक रोमाटिंक वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में दोनों के बीच रोमांस बेहद खतरनाक स्तर का है. आनंद मोहन और सीमा सिंह का सबसे रोमांटिक खतरनाक वीडियो ने यूट्यूब पर मचा तहलका दिया है. आप सोच रहे होंगे खतरनाक रोमांस क्या होता है. बता दें कि ये कॉमेडी वीडियो है, जिसमें दोनों एक्टर दूसरे से मिलने के लिए खतरा उठाते हैं. आइए इस कॉमेडी वीडियो के बारे में सबकुछ जानते हैं.

दरअसल, एक कॉमेडी वीडियो एक फिल्म का सीन है. इस सीन में सीमा सिंह रास्ते से जाती हुई दिखाई देती है. आनंद मोहन उनके रास्ते में आ जाते है और सीमा सिंह से टकरा जाता हैं. इस पर सीमा सिंह कहती है कि ये बाबू का टुकुर-टुकुर का देखत बाड़ा. का चाही दोहरा के. इस आनंद मोहन वीडियो में कहते हैं कि हमरा हाऊ चाही. इस पर सीमा सिंह शरमाती हुई कहती हैं हट. ई चीज सरेआम सड़क पर ना ऊखी आऊर राहरी में मिलेगा. आनंद मोहन कहते है कि हम कहीं ना जाईब हमरा के ईहबा चाहीS, फिर सीमा सिंह को कम कर बाहों में भर लेते हैं.

ये भी पढ़ें:Sawan 2023: इस सावन महादेव से कोई मांग रहा पियर फराक वाली मेहरारू, कोई AC!

बता दें कि आनंद मोहन और सीमा सिंह के इस कॉमेडी वीडियो को यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. भोजपुरी दर्शक इसे इतना पसंद कर रहे हैं कि लगातार इसके व्यूज बढ़े रहे है. व्यूज बढ़ना इस बात का सबूत है कि आनंद मोहन की कॉमेडी वीडियो भोजपुरिया दर्शकों को दिलों पर राज करता है. बात करें इस कॉमेडी वीडियो के यूट्यूब पर व्यूज की तो 5,698,410 बार देखा जा चुका है. ये कॉमेडी वीडियो यूट्यूब पर 14 मई, 2021 को अपलोड किया गया है. ये भी

पढ़ें: अहिरान बम के जवाब में आएगा बबुआन बम, जातिवादी गानों से कांवड़ियों में टेंशन! VIDEO

 

Trending news