भोजपुरी सिनेमा के कई अभिनेता ऐसे हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर एक खास मुकाम हासिल किया है. इनमें पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, रवि किशन, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव के नाम प्रमुखता से लिए जा सकते हैं. इस इंडस्ट्री ने कई और सितारों को फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया.
Trending Photos
पटना : भोजपुरी सिनेमा के कई अभिनेता ऐसे हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर एक खास मुकाम हासिल किया है. इनमें पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, रवि किशन, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव के नाम प्रमुखता से लिए जा सकते हैं. इस इंडस्ट्री ने कई और सितारों को फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया. अब एक और भोजपुरी के उभरते कलाकार हैं जिनके बैक टू बैक 11 फिल्में प्रदर्शन के लिए तैयार है. इस अभिनेता के फिल्मों के रिलीज का इंतजार भी भोजपुरी के दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं.
जय यादव होंगे अगले भोजपुरी सुपरस्टार
आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्म अभिनेता जय यादव की हम बात कर रहे हैं जिनकी जल्द ही एक के बाद एक 11 फिल्में रिलीज होनेवाली है और इन 11 फिल्मों की सफलता की गारंटी भी है. इसका कारण साफ है कि इन फिल्मों में भोजपुरी की एक से एक बेहतरीन अभिनेत्रियों ने काम किया है.
जय यादव की फिल्मों में होंगी भोजपुरी की सफल अभिनेत्रियां
आपको बता दें कि जय यादव अपनी इन अपकमिंग फिल्मों में भोजपुरी की सुपरहॉट और सुपरहिट अभिनेत्री काजल राघवानी, रानी चटर्जी, आम्रपाली दुबे, ऋतु सिंह के साथ ही कई और अभिनेत्रियों के साथ रोमांस फरमाते नजर आएंगे. बता दें कि जय यादव यूपी में पैदा हुए और एक अभिनेता के तौर पर अपने को स्थापित करने में उन्होंने खूब काम किया और आज उसी का नतीजा है कि उनके पास एक साथ इतने सारे प्रोजेक्ट्स हैं.
काजल राघवानी के साथ तीन फिल्मों में नजर आएंगे जय यादव
जय यादव की पहली रिलीज फिल्म इन 11 में से आम्रपाली दुबे के साथ 'मेरे रंग में रंगने वाली' है. वहीं वह काजल राघवानी के साथ 'अमानत' में नजर आनेवाली हैं. इसे बाद लूलिया गर्ल निधि झा के साथ उनकी एक फिल्म 'साथ छूटे ना साथिया' भी आएगी. इसके बाद काजल राघवानी के साथ उनकी दूसरी फिल्म 'गुंडों की आएगी बारात' भी रिलीज होगी.
रानी चटर्जी के साथ दो फिल्मों में इश्क फरमाते नजर आएंगे जय यादव
वहीं जय यादव भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी के साथ फिल्म 'बाबुल की गलियां' में इश्क फरमाते नजर आएंगे. इसके बाद शुभी शर्मा और यामिनी सिंह के साथ जय फिल्म 'सुंदरी' में नजर आएंगे. वहीं भोजपुरी सिनेमा की फेयर एंड लवली गर्ल ऋतु सिंह के साथ भी जय यादव 'रखवाला' में नजर आएंगे. वहीं भोजपुरी की न्यूकमर निहारिका पवार और रितिका शर्मा के साथ जय 'दिल मिल गए' में नजर आएंगे.
आम्रपाली दुबे के साथ भी दो फिल्मों में करेंगे जय यादव रोमांस
वहीं रानी के साथ जय यादव 'नटराज' में भी नजर आएंगे. काजल के साथ उनकी तीसरी फिल्म 'भगवान बनौले जोड़ी' भी रिलीज होगी. फिल्म 'राधा रानी किसन दीवानी' में आम्रपाली दुबे के साथ जय यादव नजर आएंगे. इन 11 फिल्मों के साथ जय यादव कितना धमाका करेंगे यह तो समय के साथ ही पता चलेगा.
ये भी पढ़ें- अपने ब्रेकअप की जानकारी देते हुए प्रियंका रेवारी ने पोस्ट की तस्वीरें, फैंस बोले चलो अब हमारा नंबर आएगा