पवन सिंह और ख्याति शर्मा ने किया 'हमारा वाला डांस', वीडियो ने मचाया हंगामा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1298553

पवन सिंह और ख्याति शर्मा ने किया 'हमारा वाला डांस', वीडियो ने मचाया हंगामा

  भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह ने अपनी गायकी से भोजपुरी दर्शकों को अपना दीवाना बना रखा है. वहीं उनकी अभिनय क्षमता के दीवाने भी करोड़ों की संख्या में दर्शक हैं.

पवन सिंह और ख्याति शर्मा ने किया 'हमारा वाला डांस', वीडियो ने मचाया हंगामा

पटना :  भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह ने अपनी गायकी से भोजपुरी दर्शकों को अपना दीवाना बना रखा है. वहीं उनकी अभिनय क्षमता के दीवाने भी करोड़ों की संख्या में दर्शक हैं. पवन सिंह के दबंग अंदाज को भोजपुरी के दर्शक खूब पसंद करते हैं और पवन सिंह के नए-पुराने गाने यूट्यूब पर हमेशा ट्रेंडिंग में बने रहते हैं. पवन सिंह के साथ किसी भी अभिनेत्री को आप देख लें उनकी जोड़ी हर किसी के साथ खूब जंचती है. 

ऐसे में पवन सिंह का एक गाना जो उनका डांस नंबर है तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने के वीडियो ने हंगामा मचा रखा है. बता दें कि इस गाने 'हमारा वाला डांस' के वीडियो में पवन सिंह का दबंग और रैपर वाला अंदाज दर्शकों की पसंद बन गया है और इस गाने पर जमकर रील बनाए जा रहे हैं. इस गाने के वीडियो में आवाज पवन सिंह की ही है. इस वीडियो में पवन सिंह के साथ भोजपुरी की शानदार अभिनेत्री ख्याति शर्मा नजर आ रही हैं. इस वीडियो में पवन सिंह और ख्याति शर्मा का रोमांस और दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब भा रही है. 

पवन सिंह और ख्याति शर्मा का रोमांस से भरा ये गाना 'हमारा वाला डांस' को सोनी म्यूजिक इंडिया रीजनल के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जहां इसने तहलका मचा दिया है. इस गने को दर्शकों का प्यार मिल रहा है और इसे अभी तक 36,600,594 से ज्यादा व्यूज और 4 लाख 21 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. 

ये भी पढ़ें- चिंटू पांडे के प्यार में पड़ी काजल, बोलीं 'एज अठरह प्लस हो गईल'

पवन सिंह और ख्याति शर्मा के रोमांटिक गाने 'हमारा वाला डांस' का संगीत विनय विनायक ने दिया है. इसके बोल अनुपम पांडे ने लिखे हैं. वीडियो का डायरेक्शन राकेश ठाकुर ने किया है. जबकि वीडियो को कोरियोग्राफ दिलीप मिस्त्री ने किया है.  

Trending news