RJD MLA का बड़ा आरोप, मेरे नाम पर अनेकों लोग मांग रहे रंगदारी, मुझे बदनाम करने की हो रही साजिश
Advertisement

RJD MLA का बड़ा आरोप, मेरे नाम पर अनेकों लोग मांग रहे रंगदारी, मुझे बदनाम करने की हो रही साजिश

उन्होंने कहा कि मेरे नाम पर 15 लाख रुपए रंगदारी की मांग की जा रही है और कहा जा रहा है कि अगर रंगदारी नहीं दिया जाएगा तो तुम्हारे बेटे की हत्या और परिवार को खत्म कर दिया जाएगा. 

RJD MLA का बड़ा आरोप, मेरे नाम पर अनेकों लोग मांग रहे रंगदारी, मुझे बदनाम करने की हो रही साजिश.

Danapur: बिहार के दानापुर के RJD बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने एक बड़ा खुलासा किया है. रीतलाल यादव (Rit Lal Yadav)ने कहा कि मेरे साथ अन्याय हो रहा है और मेरे नाम पर अनेकों लोग रंगदारी मांग रहे हैं. इसका सबूत ऑडियो रिकॉर्डिंग मेरे पास है.

उन्होंने कहा कि मेरे नाम पर 15 लाख रुपए रंगदारी की मांग की जा रही है और कहा जा रहा है कि अगर रंगदारी नहीं दिया जाएगा तो तुम्हारे बेटे की हत्या और परिवार को खत्म कर दिया जाएगा. 

RJD विधायक ने बताया कि कुछ दिन पहले जमुई का प्रियांशु सिंह नाम का एक लड़का जो बुद्धा कॉलोनी थाना के सहयोग से पकड़ा गया, वह मेरे नाम से रंगदारी मांग रहा था कि मैं दानापुर विधायक रीतलाल बोल रहा हूं. इसी तरह से अनिल सिंह जो मेरे परिचित हैं, उनसे भी 15 लाख रंगदारी मांगी गई है और बोला गया कि रीत लाल यादव का आदमी बोल रहा हूं. 

जब उन लोगों ने रंगदारी नहीं दिया दूसरे दिन बोला कि खुद रीतलाल बोल रहा हूं. अगर पैसे नहीं दोगे तो तुम्हारे बेटे और परिवार को काफी मुश्किल होगा और तुम्हारे बेटे की हत्या कर दी जाएगी.

आरजेडी नेता ने आगे और भी उदाहरण दिए और कहा कि इसी तरह से दीघा में एक मुकेश नाम का लड़का फोन करके बोला कि मैं रीतलाल का चचेरा भाई बोल रहा हूं. ऐसी-ऐसी अनेकों घटनाएं मेरे साथ घट रही हैं.

रीतलाल यादव (Rit Lal Yadav) ने कहा कि मैंने सोचा था कि हाउस चलने के दौरान मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष से मिलेंगे और कहेंगे कि अब आप लोगों के शरण में रहते हैं कि इस मामले को देखकर कार्रवाई कीजिए लेकिन अभी तक ऐसा मौका मिला नहीं है.

RJD नेता रीतलाल ने यह भी कहा कि जब हम नहीं थे तब अनेकों लोग जमीन कब्जा लूटपाट किया करते थे लेकिन अब ऐसा काम जो भी लोग करते हैं जिनके साथ वह लोग मेरे घर पहुंचते हैं और मैं उनकी सहायता करता हूं. सोशल मीडिया पर भी मेरे नाम पर अकाउंट है और उससे भी रंगदारी वसूली जा रही है और मुझे बदनाम किया जा रहा है.

रीतलाल यादव (Rit Lal Yadav) ने कहा की ऑडियो में जो आवाज है, अगर मेरी आवाज है तो सरकार जांच करवाए. जो सजा मुझे देना हो सरकार की तरफ से दिया जाए लेकिन जो लोग मुझे बदनाम कर रहे हैं उन पर कार्रवाई जल्द किया जाए.

उन्होंने कहा कि जो लोग मेरे संपर्क में आ रहे हैं वह इन फर्जीवाड़े में नहीं फस रहे हैं. मेरा लोगों से अपील है कि मेरे नाम से रंगदारी और जमीन कब्जा कोई कर रहा है तो वह मुझे सूचना दें.