Bihar Corona news: पुणे से दानापुर पहुंचे ट्रेन में 524 यात्रियों का कोरोना जांच किया गया था. इसमें से 18 यात्री कोरोना पॉजिटिव निकल गए है.
Trending Photos
Danapur: पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के कारण सबसे खराब स्थिति महाराष्ट्र की है. यहां, बढ़ते कोरोना के कारण कई जगह लॉकडाउन लगा दिया गया है, इसे देखते हुए यहां रहने वाले बिहार के लोग ट्रेन के रास्ते बड़ी तेजी से वापस अपने राज्य आ रहे हैं. लेकिन बिहार सरकार ने इस बार बाहर से आ रहे इन यात्रियों के लिए स्टेशन पर ही कोरोना की जांच की व्यवस्था कर रखा है. पुणे से दानापुर पहुंचे ट्रेन में 524 यात्रियों का कोरोना जांच किया गया था. इसमें से 18 यात्री कोरोना पॉजिटिव निकल गए है. इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल प्रशासन ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव यात्रियों को आइसोलेशन वार्ड भेज दिया गया है.
वहीं, महाराष्ट्र के पुणे से पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन दानापुर स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन से लगभग 12 सौ यात्रियों को बिहार लाया गया है, जिनमें से दानापुर स्टेशन पर 800 यात्रियों को उतारा गया. इधर, ट्रेन में सफर के दौरान सभी यात्री कोविड-19 के डर के साए में 2 दिन का सफर करने के बाद बिहार के दानापुर पहुंचे. पहले से तो कयास लगाया जा रहा था कि ट्रेन में पूरी सुरक्षा व्यवस्था होगी. यात्रियों को उम्मीद था कि मेडिकल की सुविधा तुरंत मिलेगी. लेकिन जब दानापुर स्टेशन पर ट्रेन पहुंची तो चंद सुरक्षा कर्मी ही स्टेशन पर नजर आए.
ये भी पढ़ें-कोरोना के चलते गरीबों के निकले आंसू, कहा- Lockdown लगा तो भूख से मर जाएंगे
जानकारी के अनुसार, ट्रेन स्टेशन पर पहुंचने के बाद यात्रियों को ट्रेन में ही प्रशासन के द्वारा बैठने को बोला गया. लगभग 30 मिनट तक यात्री को मेडिकल टीम का इंतजार करना पड़ा. इसी बीच ट्रेन के समय पर पहुंचने के बावजूद भी दानापुर स्टेशन पर मेडिकल की सुविधा नहीं पहुंच पाई थी. जिला प्रशासन के द्वारा जो दावे किए गए थे,वो यहां पर फेल नजर आ रहे थे.
इधर, आधा घंटा विलंब के बाद मेडिकल की टीम दानापुर स्टेशन पहुंची और फिर ट्रेन से यात्रियों को उतारा गया. इसके बाद उनकी जांच प्रक्रिया शुरू की गई. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि ट्रेन समय से पूर्व आ गई थी, जिसकी वजह से थोड़ा विलंब हुआ. उन्होंने कहा कि सारे यात्रियों की जांच की जा रही है. जो लोग पॉजिटिव पाए जाएंगे, उन्हें आइसोलेशन सेंटर में भेजा जाएगा. उनके अनुसार, प्रशासन की तरफ से सारी सुविधाएं मौजूद है. उन्होंने आगे कहा कि आज स्पेशल ट्रेन का पहला दिन है, इसलिए शुरुआत में थोड़ी दिक्कत आई है, आगे सब ठीक कर लिया जाएगा.
वहीं, पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन से दानापुर स्टेशन पहुंचे यात्रियों ने अपनी परेशानी बताया. पुणे से यहां आए कई यात्री अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि कोरोना से खतरा तो है. अगर लॉकडाउन नहीं लगता तो कोरोना से हम लोग मर जाते. वहीं, लॉकडाउन लगा है तो भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है. कई यात्रियों ने अपने पास पैसा खत्म होने की बात बताई, तो कई यात्री इस बात से खुश नजर आए कि रमजान का पवित्र महीना में खुदा की इबादत कर दुनिया को कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने की दुआ करेंगे.
(इनपुट-इश्तियाक)