Bettiah news: सरेह में खेत जोत रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और खेत के पास हीं बगीचे में आराम कर रहे तीन लोगों को रौंद दिया.
Trending Photos
Bettiah: बिहार राज्य के बेतिया जिले में एक दर्दनाक हादसे में एक की मौत हो गई है. वहीं, दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. जिन्हें ईलाज के लिए जीएमसीएच (GMCH) बेतिया रेफर कर दिया गया हैं.दरअसल, मामला है घटना नरकटियागंज प्रखंड क्षेत्र के अमोलवा गांव के सरेह की है. यहां, सरेह में खेत जोत रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और खेत के पास हीं बगीचे में आराम कर रहे तीन लोगों को रौंद दिया.
वहीं, घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नरकटियागंज अनुमण्डल क्षेत्र के गौनाहा थाना के अमोलवा गांव में यह घटना उस वक्त घटी जब गांव के हीं एक व्यक्ति के ट्रैक्टर से खेत जोता जा रहा था. इसी बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और बगीचे में बैठे लोगो पर चढ़ गया. इधर, ट्रैक्टर के चपेट में आने से 36 वर्षीय प्रेम जीत कुमार की घटना स्थल पर मौत हो गई है, तो इधर, दूसरा व्यक्ति रमेश सिंह बुरी तरह घायल हो गया है, जबकि तीसरे व्यक्ति को हल्की चोट लगी हैं. वहीं, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है.
ये भी पढ़ें-शारीरिक संबंध बनाने के थे शौक, जीजा के साथ साली ने रची पति के कत्ल की साजिश
इधर, घटना के बाद घायल व मृत व्यक्ति को आसपास के लोगों ने अनुमंडल हॉस्पिटल लाया. लेकिन यहां पर डॉक्टर ने प्रेम जीत कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरा घायल रमेश सिंह को प्राथमिक उपचार कर बेतिया रेफर कर दिया गया. जिसका इलाज किया जा रहा है.
वहीं, परिजनो ने आरोप लगाया हैं कि गांव के हीं केश्वर महतो के ट्रैक्टर को कृष्ण मोहन नामक युवक चलाना सिख रहा था और अचानक ट्रैक्टर खेत पास बगीचे में बैठे लोगो पर चढ़ा कर फरार हो गया हैं. इधर, घटना के बाद मौके पर पहुंची गौनाहा थाना की पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया हैं जबकि अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर शिकारपुर थाना की पुलिस ने घायलो को बयान दर्ज कर लिया हैं और कार्रवाई में जुट गई हैं.
(इनपुट-इमरान)