Bihar Board 10th Result 2020: कल आएगा दसवीं का परिणाम, जानें पूरी DETAILS
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar686320

Bihar Board 10th Result 2020: कल आएगा दसवीं का परिणाम, जानें पूरी DETAILS

छात्र अपने परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं. छात्र biharboardonline.com पर अपने परिणाम को जा कर देख सकते हैं. इसके अलावा बोर्ड ने एक अल्टरनेट वेबसाइट भी जारी किया है. 

Bihar Board 10th Result 2020: कल आएगा दसवीं का परिणाम, जानें पूरी DETAILS. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: बिहार बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है. बिहार बोर्ड कल यानी कि मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी करने वाली है. शिक्षा विभाग की ओर से इसकी अनुमति मिलने के बाद बोर्ड ने इसकी पुष्टि की है.

छात्र अपने परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं. छात्र biharboardonline.com पर अपने परिणाम को जा कर देख सकते हैं. इसके अलावा बोर्ड ने एक अल्टरनेट वेबसाइट भी जारी किया है. 

बोर्ड ने बताया कि अगर किसी कारणवश पहला साइट न खुल सके तो दूसरे साइट पर जा कर परीक्षा परिणाम देखा जा सकता है. onlinebseb.in पर भी छात्र अपने परिणाम देख सकते हैं.

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी किए गए लॉकडाउन के कारण बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने की बात कही है. सीधे वेबसाइट पर ही परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा. 

बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 15 लाख से भी अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. लॉकडाउन के कारण इसके रिजल्ट में लगातार देरी हो रही थी. परीक्षा 17 फरवरी से शुरू हुई थी. 

इसी बीच नियोजित शिक्षक वेतन और तमाम मुद्दों को लेकर हड़ताल पर चले गए थे. इस वजह से कॉपियों की जांच रूकी हुई थी, लेकिन अब बोर्ड ने शिक्षकों से बातचीत कर मदद के साथ कॉपियां जांच करवाईं और अब इसे जारी करने का फैसला किया है.

इससे पहले बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. उसमें छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था. अब देखना है कि मैट्रिक परीक्षा परिणाम का क्या हाल होता है.