Bihar Cabinet के विस्तार के बाद भी नीतीश सरकार के सामने हैं 5 अहम चुनौतियां, जानें यहां
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar846047

Bihar Cabinet के विस्तार के बाद भी नीतीश सरकार के सामने हैं 5 अहम चुनौतियां, जानें यहां

Patna News: कांग्रेस के नेता आनंद माधव ने कहा, 'सभी को कांग्रेस की तरफ से बधाई और हम उम्मीद करते है कि जो मंत्री बनाए गए है वो अपना काम पूरा करेंगे.'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. (फाइल फोटो)

Patna: बिहार में लंबे समय से जिस कैबिनेट विस्तार को लेकर कयास लगाए जा रहा था वो कैबिनेट विस्तार कल हो गया. कुल 17 मंत्रियों ने शपथ ली जिसमें 9 BJP को कोटे के मंत्री है और 7 JDU कोटे से है. हालांकि, कैबिनेट विस्तार के बाद भी सरकार के सामने कुछ अहम चुनौतियां हैं. खासकर के 5 ऐसी चुनौतियां हैं जो नीतीश सरकार के आड़े आ सकती हैं.

नीतीश कैबिनेट के सामने चुनौतियां

1. 19 लाख रोजगार सृजन.
2. बिहार में उद्योग लगाना.
3. कानून व्यवस्था बनाए रखना.
4. सात निश्चय पार्ट 2 की योजनाओं को जमीन पर लाना.
5. NDA घटक दलों के बीच आपसी तालमेल बनाये रखना.

बिहार कैबिनेट (Bihar Cabinet) के विस्तार के बाद बीजेपी  प्रवक्ता रामसागर सिंह ने कहा, 'यह बेहद संतुलित मंत्रिमंडल का गठन हुआ है. नए और अनुभवी लोगों की सुन्दर टीम बनकर तैयार हुई है. किसी के पास अनुभव है तो किसी के पास युवा जोश है और अनुभव और युवा जोश से ही नए काम बनते हैं. BJP और NDA बेहतर सरकार देने में सफल होगी.'

ये भी पढ़े-शाहनवाज हुसैन बोले-बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर को टेकऑफ कराने की जरूरत, रोजगार बढ़ाना प्राथमिकता

नए मंत्रिमंडल के गठन पर RJD का भी बयान आया है. पार्टी के MLC रामबली सिंह चंद्रवंशी ने कहा, एकाएक असुंतलन पैदा हो गया है. मंत्रिमंडल में 38 फीसदी ऊंची जाति के लोग जबकि बिहार में ऊंची जाति की आबादी सिर्फ 15 प्रतिशत ही है. यानि जिस हिसाब से जनसंख्या है उसे ज़्यादा मंत्री बनाए गए है. दूसरी तरफ पिछड़ी जाति को उस अनुपात में जगह नहीं मिली है. जो लोग बेहतर काम कर सकते थे उन्हें अनसुना कर दिया गया. खुद BJP के विधायक ही सवाल खड़े कर रहे हैं'.

ये भी पढ़े-TejPratap पर भड़के Nitish, कहा- जिसे क, ख, ग, घ नहीं आता, वो बिहार में अपराध की बात कर रहा है

वहीं JDU के प्रवक्ता इम्तियाज़ अहमद ने कहा, 'हमारे पास जनादेश है काम करने के लिए और 4 पार्टियों का गठबंधन तैयार हुआ है. नए पुराने मंत्री मिलकर शानदार काम करेंगे और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार फिर बेहतर बनाएगें. विपक्ष को बोलने का अधिकार हैं, उन्हें बोलने दीजिए. हमारे सभी मंत्री मजबूती से काम करेंगे.'

कांग्रेस के नेता आनंद माधव ने कहा, 'सभी को कांग्रेस की तरफ से बधाई और हम उम्मीद करते है कि जो मंत्री बनाए गए है वो अपना काम पूरा करेंगे. जनता के सामने सरकार को पवित्र मन से आना होगा. जनादेश तो NDA को नहीं मिला था. इन लोगों ने जुगाड़ की सरकार बनाई गई है तो अच्छा काम करके दिखाएं.'