इसको लेकर BJP को तय ही करना है. एक तरह से LJP और चिराग पासवान (Chirag Paswan) को लेकर NDA के किसी भी फैसले के लिए नीतीश कुमार ने BJP की जवाबदेही कह कर अपना रूख साफ कर दिया.
Trending Photos
Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर गए हैं. बिहार कैबिनेट विस्तार (Bihar Cabinet Expansion) के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के दिल्ली दौरे के पीछे केंद्रीय मंत्रिमंडल में जेडीयू की भागीदारी को लेकर बातचीत के रूप में देखा जा रहा था. हालांकि, सीएम ने इस पर अपना अलग ही पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि वो अब पुरानी बातें हो गई हैं.
वही, बिहार कैबिनेट विस्तार के बाद चिराग पासवान (Chirag Paswan) को लेकर जब नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से पूछा गया कि LJP के NDA में शामिल होने को लेकर जेडीयू का क्या स्टैंड है. इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Vidhansabha election 2020) में LJP के चरित्र को लोगों ने देख लिया है. वह बिहार में NDA के घटक दल का हिस्सा नहीं है और इस बात पर BJP से भी सहमति बनी थी.
ऐसे में अब कुछ भी नया नहीं है और क्या होगा, इसको लेकर BJP को तय ही करना है. एक तरह से LJP और चिराग पासवान (Chirag Paswan) को लेकर NDA के किसी भी फैसले के लिए नीतीश कुमार ने BJP की जवाबदेही कह कर अपना रूख साफ कर दिया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से जब यह पूछा गया कि बिहार कैबिनेट का विस्तार तो हो गया है लेकिन लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) कह रहे हैं कि बिहार में अपराध का भी विस्तार हो रहा है. इस पर बिहार सरकार क्या कर रही है. सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने तो पहले लालू परिवार और खासकर तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) पर मजाकिया लहजे में तंज कसा.
उन्होंने कहा कि बिहार के बारे में बोलने से पहले उसके विषय में जानकारी होनी चाहिए. जिसे बिहार का क, ख, ग, घ भी नहीं पता, वो बिहार में अपराध की बात करते अच्छे नहीं लगते. लगता है उनको उस काल का अंदाजा नहीं है कि तब क्या हुआ करता था. बिहार में अपराध किस स्तर पर था और अपराधियों पर लगाम कसने में सरकार पूरी तरह से अक्षम थी.
नीतीश कुमार (Nitish Kumar)ने कहा कि अब तो हम कार्रवाई भी करते हैं और पुलिसिय व्यवस्था भी अच्छी हो गई है. सीएम यहीं नहीं रूके. आगे उन्होंने कहा कि इन लोगों को कुछ आता जाता नहीं है. बस सोशल मीडिया पर कुछ भी अनाप-शनाप बक देते हैं. एंटी सोशल लोग सोशल मीडिया (Social Media) पर ज्यादा एक्टिव हो गए हैं.
मालूम हो कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिलहाल दिल्ली दौरे पर हैं. ऐसे में मीडिया की नजर उनके अगले स्टेप पर है.