कांग्रेस नेता ने कोविड को बताया अफवाह, कहा-महावीर जी का नाम लेने से नहीं होता कोरोना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar880228

कांग्रेस नेता ने कोविड को बताया अफवाह, कहा-महावीर जी का नाम लेने से नहीं होता कोरोना

देश भर से कोरोना (Corona) के रफ्तार में बढ़त देखी जा रही है. बिहार भी इससे बचा नहीं है. बिहार में लगातार कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए राज्य सरकार ने कड़ी गाइडलाइन जारी की है. सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई है.

कांग्रेस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Patna: देश भर से कोरोना (Corona) के रफ्तार में बढ़त देखी जा रही है. बिहार भी इससे बचा नहीं है. बिहार में लगातार कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए राज्य सरकार ने कड़ी गाइडलाइन जारी की है. सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई है. सरकार भले ही कोरोना लेकर गंभीर और चिंतित है, लेकिन लोगों को कोरोना के पाठ पढ़ाने वाले कुछ नेताओं को कोरोना अफवाह लगता है.

इधर, कोविड-19 (Covid-19) गाइडलाइन के बावजूद बक्सर में महावीर जयंती (Mahavir Jayanti)  के मौके जुलूस निकाला गया और उसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. साथ ही, आस्था के नाम पर भी राजनीति हुई और कांग्रेस के नेता डॉ. मनोज पांडेय (Dr. Manoj Pandey) अलग ही ज्ञान दे रहे थे. कांग्रेस नेता के मुताबिक 'महावीर जी का नाम लेने से कोरोना नहीं होता है कोरोना केवल अफवाह है.'

ये भी पढ़ें: Corona की दूसरी लहर से मजदूर हुए भयभीत! वापसी ही बचा 'आखिरी रास्ता'

बता दें कि नेताजी के ऐसे बयान से कोरोना को ओर रफ्तार मिल सकती है और नेताजी का बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. कोई उन्हें ज्ञानी तो कोई अज्ञानी बता रहा है. इसी बीच बक्सर एसडीएम के. के. उपाध्याय ने एक बार फिर लोगों से अपील की है और जिसमें उन्होंने आम लोगों से कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन को फॉलो करने को कहा है.

ये भी पढ़ें: बिहार में Corona ने तोड़ा रिकॉर्ड! एक साथ 24 IIT के छात्र कोविड पॉजिटिव

 

अब सवाल यह है कि एक तरफ जहां सरकार कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने में जुटी है और इससे बचाव को लेकर तरह तरह के काम किए जा रहे हैं. तो वहीं , दूसरी तरफ लोगों को जागरूक करने के बजाय कांग्रेस नेता कोरोना को अफवाह बताकर भगवान भरोसे जान को जोखिम में डाल देने को कह रहे हैं.