कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के चौरसिया में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चे, स्टाफ और शिक्षक कोरोना (Corona) पॉजिटिव पाए गए हैं.
Trending Photos
Kaimur: कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के चौरसिया में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चे, स्टाफ और शिक्षक कोरोना (Corona) पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना का संक्रामण विद्यालय में फैलने के बाद बच्चों के अभिभावक चिंतित होकर जो बच्चे सुरक्षित है उनको अपने घर ले जाने के लिए लगातार विद्यालय पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar: कोरोना से जंग लड़ने को तैयार हैं अस्पताल! सरकार ने पिछले साल से लिया है सबक?
दरअसल, दो दिन पहले जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद वहां सभी स्टाफ और बच्चों का कोरोना जांच कराई गई थी. जिसमें एक छात्र सहित कुल 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं, उसके बाद मेडिकल टीम ने कल सभी बच्चों का कोरोना का टेस्ट किया. जिसमें अब तक कुल 17 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें शिक्षक, छात्र और स्टाफ शामिल है.
अभिभावक पहुंचे स्कूल
यह सूचना मिलने के बाद अभिभावक अपने बच्चों को घर ले जाने के लिए पहुंच गए. वैसे तो विद्यालय प्रबंधन द्वारा जो भी बच्चे, शिक्षक और स्टाफ पॉजिटिव पाए जा रहे थे उनको अलग कमरे में आइसोलेट किया जा रहा है और जो बच्चे की रिपोर्ट नेगेटिव हो रही थी वहीं, हॉस्टल में रह रहे थे. लेकिन, फिर भी बच्चे दहशत में थे. जिसके बाद कोरोना संक्रमण से बचने के लिए एक-एक कर बच्चे अब घर जाने लगे हैं.
कोरोना में डर की स्थिति
इधर, विद्यालय की छात्रा बताती है कि इंटर में वह पढ़ते हैं लेकिन जिस तरह से विद्यालय परिसर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इस डर की स्थिति में पढ़ाई नहीं हो पा रही है, इसलिए वे वापस घर जा रहे हैं और लेकिन संक्रमण से बचने के लिए यहां से जाना उचित है. वहीं, बच्चों के अभिभावक बताते हैं कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण अपने बच्चों को घर लेकर जा रहे हैं और वहीं बच्चे परीक्षा की तैयारी करेंगे.
ये भी पढ़ेंः Bihar: कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए सरकार ने बढ़ाई बेड की संख्या, 985 तक बढ़ी क्षमता
इस संबंध में अनुमंडल अस्पताल मोहनिया के उपाधीक्षक डॉक्टर एके दास बताते हैं कि कोरोना के संक्रमण लगातार फैल रहा है. जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया में अब तक कराए गए कुल टेस्ट में कुल 17 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं और संक्रमण एक बच्चे से दूसरे में ना फैले इसको देखते हुए संक्रमित बच्चे को अलग रहने की सलाह दी जा रही है.
(इनपुट-मुकुल)