महमदपुर हत्याकांड मामले में नामजद 35 आरोपियों में से अब तक 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा पुलिस फरार आरोपियों के घरों की कुर्की कर रही है.
Trending Photos
Darbhanga: मधुबनी पुलिस (Madhubani Police) महमदपुर हत्याकांड (Mahmadpur massacre) में लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने इस मामले में नामजद 35 आरोपियों में से अब तक 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा पुलिस फरार आरोपियों के घरों की कुर्की कर रही है. गौरतलब है कि होली के दिन 30 से 35 लोगों ने एक परिवार पर हमला किया था, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा एक सदस्य गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसका इलाज चल रहा है.
बेनीपट्टी डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. फरार आरोपियों की तलाश जारी है. वहीं अब तक चार आरोपियों के घरों की कुर्की हो चुकी है और आगे भी कुर्की की कार्रवाई जारी है. इस मामले पर उन्होंने साफ किया है कि वो कोर्ट से अपराधियों को कठोर से कठोर सजा दिलाने की कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें: COVID-19 से बिगड़ रहे है हालात, कहीं 'लापरवाही' बन ना जाए जानलेवा
इस हत्याकांड के बाद लगातार पक्ष-विपक्ष के नेताओं का महमदपुर गांव पहुंचने का सिलसिला जारी हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बीजेपी के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू, आरजेडी विधायक चेतन आनंद के बाद अब जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव महमदपुर गांव पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. पूर्व सांसद ने पीड़ित परिवार को डेढ़ लाख की आर्थिक मदद भी दी.
इस दौरान पप्पू यादव ने पूर्व मंत्री और विधायक विनोद नारायण झा को हत्यारों के गिरोह का संरक्षक बताया. इसके अलावा पप्पू यादव ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रवीण झा और विधायक विनोद नारायण झा के कॉल डिटेल्स को खंगालने की भी मांग की. वहीं मृतक के बड़े भाई संजय सिंह ने आरोप लगते हुए कहा कि, 'मुझे SC/ST के झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेज दिया और मेरे 5 भाइयों की हत्या कर दी. इस हत्याकांड के बाद शांति बनाए रखने के लिए महमदपुर गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है'.