Bihar: स्वास्थ्य विभाग में आई नौकरियों की बहार, इन पदों पर 12वीं पास छात्र कर सकते हैं आवेदन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar847893

Bihar: स्वास्थ्य विभाग में आई नौकरियों की बहार, इन पदों पर 12वीं पास छात्र कर सकते हैं आवेदन

बिहार सरकार के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के साथ काम करने का यह सुनहरा अवसर है. आवेदन करने वाले की अधिकत्तम आयु 37 साल होनी चाहिए. इसके लिए क्वालिफिकेशन 12वीं पास होना ही रखी गई है.

Bihar: स्वास्थ्य विभाग में आई नौकरियों की बहार, 12वीं पास अभ्यर्थी भर सकते हैं इन पदों पर फॉर्म

Patna: बिहार में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है. साइंस (Science) और बॉयोलॉजी (Biology) स्ट्रीम से ताल्लुक रखने वाले इंटरमीडिएट पास लड़के और लड़कियों के लिए यह सुनहरा मौका है. बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने स्टाफ नर्स (Staff Nurse) और लैब-टेक्नीशियन (Lab Technician) के 222 सीट की वैकेंसी दी है. 

इस पोस्ट के लिए 1 मार्च 2021 तक फार्म लिए जाएंगे.  इच्छुक अभ्यर्थी को ऑनलाइन फार्म अप्लाई करना होगा. हालांकि यह वैसेंसी कॉन्ट्रैक्ट पर है. हर महीने 12 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेंगे.

यह भी पढ़ें:- BPSC Recruitment 2021: जिला कला-संस्कृति पदाधिकारी के इतने पदों पर होगी बहाली, ये है सेलेक्शन प्रक्रिया

बिहार सरकार के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के साथ काम करने का यह सुनहरा अवसर है. आवेदन करने वाले की अधिकत्तम आयु 37 साल होनी चाहिए. इसके लिए क्वालिफिकेशन 12वीं पास होना ही रखी गई है.

साथ ही आवेदन करने की फी के बारे में बात करें तो सामान्य वर्ग  और पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच सौ रुपए फी देने होंगे. वहीं एससी-एसटी (SC-ST)और दिव्यांग (Divyang) अभ्यर्थियों को 25 रुपए फी के तौर पर लिया जाएगा. 

वही, दूसरी तरफ इसमें जाने को ईच्छुक महिलाओं के लिए भी अच्छा मौका है. फीमेल अभ्यर्थियों से 250 रुपए लिए जाएंगे. अच्छी बात यह है कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिहाज से ऑनलाइन मोड में फी जमा की जाएगी.