बिहारः दर्दनाक हादसे में मोटरसाइकिल सवार 2 लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
बिहार के बक्सर जिले में बुधवार को एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने एक मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी.
Trending Photos

बक्सरः बिहार के बक्सर जिले के नावानगर थाना क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां बुधवार को एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने एक मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी. इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया.
नावानगर के थाना प्रभारी मोहम्मद जुनैद अनवर ने यहां बताया कि डेंघूडेरा गांव के तीन लोग एक बाइक से डुमरांव जा रहे थे तभी अतहर गांव के समीप महावीर चबूतरा के पास विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही एक पिकअप वैन मोटरसाइकिल को ठोकर मारते हुए निकल गई.
इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान हीरा लाल यादव उर्फ पुलिस यादव तथा प्रहलाद सिंह के रूप में की गई है.
उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति को इलाज के लिए बक्सर के सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
More Stories