राज्यपाल कोटे से MLC मनोनयन के लिए CM अधिकृत, 12 एमएलसी का होगा मनोनय
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar867497

राज्यपाल कोटे से MLC मनोनयन के लिए CM अधिकृत, 12 एमएलसी का होगा मनोनय

Bihar Samachar: बिहार में सबसे महत्वपूर्ण फैसला जिस पर लंबे वक्त से सबकी नजरें बनी हुई थी आखिर उस पर निर्णय ले लिया गया है. जिसके चलते राज्यपाल कोटे से एमएलसी मनोनयन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अधिकृत किया गया है. 

राज्यपाल कोटे से MLC मनोनयन के लिए CM अधिकृत (फाइल फोटो)

Patna: लंबे इंतजार के बाद बिहार में राज्यपाल कोटे से होने वाले एमएलसी के मनोनयन का रास्ता साफ हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राज्यपाल कोटे से होने वाले एमएलसी (MLC) मनोनयन के लिए अधिकृत किया गया है. Nitish Kumar को अधिकृत करने के फैसले पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है. गौरतलब है कि राज्यपाल कोटे से बिहार में 12 एमएलसी का मनोनयन होना है. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कैबिनेट की मीटिंग में अधिकृत किया गया है.

इसके अलावा कैबिनेट ने बिहार में इथनोल और उत्पादन पर छूट देने का भी निर्णय लिया गया है. नीतीश सरकार ने राज्य के अंदर Ethanol उत्पादन प्रोत्साहन नीति 2021 पर भी अपनी मुहर लगाई है. जिसके तहत बिहार में एथेनॉल उत्पादन या उद्योग पर सरकार की तरफ से भारी सब्सिडी दी जाएगी. 

कैबिनेट के अन्य फैसले-

  • पटना विश्वविद्यालय संसोधन विधेयक 2021 पर लगी मुहर.
  • बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के संशोधन विधेयक 2021 को भी दी गई हरी झंडी.
  • मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता अगले 5 वर्षों तक के लिए लागू. इसमें 1000 करोड़ खर्च होने की संभावना है.
  • नगर निकाय के बकाया राशि भुगतान के लिए 700 करोड़ राशि की गई आवंटित.
  • कैबिनेट ने  बिहार अर्बन ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड को स्ट्राइक ऑफ करने पर मुहर लगाई है.