Patna Samachar: पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स आनंद किशोर ने सभी योजनाओं को पूरा करने के लिए तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. वहीं बैठक में राजधानी के लिए अहम फैसले लिए गए.
Trending Photos
Patna: पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की आज एक बैठक हुई. इसमें राजधानी पटना से जुड़े सौंदर्यीकरण परियोजना को समय से पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया. हालांकि, पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड (Patna Smart City Limited) की सभी परियोजना सालों देरी से ही चल रही है और अब तक सिर्फ एक ही परियोजना को शुरू किया गया है. पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स आनंद किशोर ने सभी योजनाओं को पूरा करने के लिए तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. वहीं आज की बैठक में राजधानी के लिए अहम फैसले लिए गए.
बैठक में लिए गए फैसले-
ये भी पढ़ें- जब शाहनवाज हुसैन को पहली नजर में हुआ था प्यार, बस का सफर और रेणु की नजरें.. उफ्फ ये मोहब्बत
दरअसल, पटना का चयन स्मार्ट सिटी के तौर पर केन्द्र सरकार ने 2017 में किया और इसी कड़ी में पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की स्थापना 9 नवंबर 2017 को हुई. करोड़ों की परियोजनाओं का टेंडर हुआ और तेजी से काम भी शुरू हुआ लेकिन पिछले चार सालों में राजधानी में सिर्फ एक ही परियोजना का उद्घाटन हुआ है, वो है गांधी मैदान स्थित 75 फीट लंबे और 42 फीट चौड़ाई वाली मेगास्क्रीन. हालांकि इसका भी लाभ अब तक पटना को नहीं मिला है.