Bihar: 'अधिकारी अच्छे से जान लें और पहचान लें मेरा नाम तेजस्वी यादव है'
Advertisement

Bihar: 'अधिकारी अच्छे से जान लें और पहचान लें मेरा नाम तेजस्वी यादव है'

Bihar Special Armed Police Bill 2021: बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए तेजस्वी यादव एक मौके पर बड़े ही आक्रमक अंदाज में नजर आए. तेजस्वी यादव ने कहा, 'अधिकारी लोग अच्छे से जान लें और अच्छे से पहचान लें मेरा नाम तेजस्वी यादव है.' 

तेजस्वी यादव ने कहा अधिकारी हमें जान लें.(फाइल फोटो).

Patna: नीतीश कुमार सरकार का महत्वाकांक्षी बिल बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 (Bihar Special Armed Police Bill 2021) मंगलवार को विधानसभा से पास हो गया. लेकिन बिल पास होने से पहले हुआ हंगामा लोकतंत्र के इतिहास में किसी काले दिन से कम नहीं है. सरकार जहां इसको लेकर विपक्ष पर निशाना साध रही है तो वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) घटना को लेकर सीएम नीतीश कुमार से माफी मांगने तक की मांग कर दी. 

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि 'अगर कल हुई घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) माफी नहीं मांगेंगे और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी तो पूरे पांच साल हम लोग विधानसभा में नहीं जाएंगे.'  इस बीच, बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए तेजस्वी यादव एक मौके पर बड़े ही आक्रमक अंदाज में नजर आए. तेजस्वी यादव ने कहा, 'अधिकारी लोग अच्छे से जान लें और अच्छे से पहचान लें मेरा नाम तेजस्वी यादव है.' 

ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव का ऐलान, माफी मांगें CM नीतीश, नहीं तो 5 साल सदन का करेंगे Bycott

इतना ही नहीं, तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिना विपक्ष के हर कुछ सदन में कराया जा रहा है. विधायकों को पीटा जा रहा है. ये कौन सी परिपाटी शुरू करवाई जा रही है. नीतीश कुमार को खुशी हो रही होगी जब महिला विधायकों की साड़ी खिंची गई और उन्हें अपमानित किया गया. नीतीश कुमार C ग्रेड पार्टी के C ग्रेड के नेता हैं. सरकार बदलती रहती है लेकिन ये कौन सी परंपरा  है कि विधायको को पिटवाया जाए.'

बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021  को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि 'जब ये काला कानून लागू होगा तो भुक्तभोगी कौन होगा.' तेजस्वी ने नीतीश कुमार को सबसे बड़ा झूठ बोलने वाला मुख्यमंत्री बताया है. उन्होंने कहा कि शराब माफिया घूम रहे हैं और कानून का मखौल उड़ाया जा रहा है लेकिन सीएम चुप हैं. नीतीश कुमार मैदान में आ जाएं या चूड़ी पहन कर बैठ जाएं.