Bihar Caste Code: जातीय जनगणना को रद्द करने की मांग, हाई कोर्ट पहुंचा मामला, इस दिन होगी सुनवाई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1643825

Bihar Caste Code: जातीय जनगणना को रद्द करने की मांग, हाई कोर्ट पहुंचा मामला, इस दिन होगी सुनवाई

याचिका में कहा गया है कि जाति आधारित जनगणना से समाज में भेदभाव उत्पन्न हो सकता है. हाई कोर्ट इस मामले में 18 अप्रैल को सुनवाई हो सकती है.

पटना हाई कोर्ट

Bihar Caste Wise Census: बिहार में जातीय जनगणना का दूसरा चरण 15 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है. जातिगत जनगणना के लिए सरकार की तरफ से 500 करोड़ रुपए की रकम रखी गई है. वहीं इस जनगणना को लेकर सियासत भी खूब तेज है. अब यह मामला पटना हाईकोर्ट के दरवाजे तक पहुंच गया है. पटना उच्च न्यायालय में जातीय जनगणना के खिलाफ एक साथ 3 याचिकाएं दायर की गई है. इन याचिकाओं में जातिगत आधारित जनगणना को रद्द करने की मांग की गई है. 

याचिकाओं में कहा गया है कि जाति आधारित जनगणना से समाज में भेदभाव उत्पन्न हो सकता है. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता दीनू कुमार एवं रितु राज ने कोर्ट में कहा कि राज्य सरकार के पास जाति आधारित सर्वे और आर्थिक सर्वे करने की कोई शक्ति नहीं है. इसके लिए केवल केंद्र सरकार सक्षम है. याचिका में यह दलील दी गई है कि जाति आधारित जनगणना बिहार के लिए सही नहीं है, इसीलिए इसे रद्द करने की जरूरत है.

18 अप्रैल को होगी सुनवाई

याचिकाकर्ता ने कहा कि जब केंद्र सरकार जाति आधारित जनगणना नहीं करा रही है, तो बिहार सरकार आकस्मिक निधि के फंड से 500 करोड़ रुपए खर्च करके बिहार में जाति आधारित जनगणना क्यों करा रही है? मामले की अगली सुनवाई 18 अप्रैल को होगी. बता दें कि बिहार सरकार के इस जातिगत जनगणना का पहला फेज समाप्त हो चुका है और अब इसके दूसरे फेज की तैयारी की जा रही है. 

ये भी पढ़ें- Bihar Liquor Ban: बिहार में शराबबंदी से जेलों पर लोड बढ़ा, अब सीएम नीतीश ने लिया बड़ा फैसला

सरकार की लिस्ट में 214 जातियां 

इसमें सभी से उनकी जाति पूछी जाएगी और जाति के आदार पर कोड लिखा जाएगा. मतलब अब बिहार में सभी जाति के लोग जाति के नाम से नहीं बल्कि नंबर से पहचाने जाएंगे. सरकार की तरफ से जो लिस्ट जारी की गई है उसमें 214 जातियां है जबकि एक अन्य के लिए नंबर है जो ट्रांसजेंडर को दर्शाएगा. हालांकि 215 नंबर पर वह भी जाति आएगी जो इस 214 की सूची में शामिल नहीं है, उसके लिए पर्याप्त दस्तावेज दिखाने होंगे.