Agneepath Scheme protest: 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की वजह से 22 ट्रेनें हुई रद्द, यहां देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1222753

Agneepath Scheme protest: 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की वजह से 22 ट्रेनें हुई रद्द, यहां देखें लिस्ट

Agneepath Scheme protest: बिहार में सशस्त्र बलों में भर्ती की नयी शुरू की गई ‘अग्निपथ' योजना के खिलाफ आक्रोशित सेना में भर्ती के अकांक्षी युवाओं ने बृहस्पतिवार को सड़कों पर उतरकर इमारतों और वाहनों में तोड़फोड़ की.

(फाइल फोटो)

Patna: Agneepath Scheme protest: बिहार में सशस्त्र बलों में भर्ती की नयी शुरू की गई ‘अग्निपथ' योजना के खिलाफ आक्रोशित सेना में भर्ती के अकांक्षी युवाओं ने बृहस्पतिवार को सड़कों पर उतरकर इमारतों और वाहनों में तोड़फोड़ की. रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर ट्रेनों के डिब्बों में आग लगाने के साथ रेल एवं सडक यातायात को बाधित किया. बिहार के कुछ जिलों में बुधवार को विरोध-प्रदर्शन के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को यह राज्य के और हिस्से में फैल गया. इस योजना को वापस लिए जाने की मांग कर रही हिंसक भीड़ द्वारा विभिन्न जिलों में आज हिंसा और आगजनी की गयी. जिस वजह से दानापुर, बक्सर, रघुनाथपुर, जहानाबाद, छपरा, मोतिहारी और समस्तीपुर में आंदोलनकारियों ने ट्रेनें रोकीं.  इस वजह से 22 ट्रेनें रद्द कर दी गईं.

ये ट्रेनें रद्द : जिसमें चार पटना जंक्शन से भी हैं

13250 भभुआ रोड-पटना एक्सप्रेस
12567 सहरसा-पटना एक्सप्रेस
12568 पटना-सहरसा एक्सप्रेस
15283 मनिहारी-जयनगर एक्सप्रेस
03203 पटना-डीडीयू मेमू पैसेंजर स्पेशल
03277 दानापुर-रघुनाथपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
03278 रघुनाथपुर-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल
05243 सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल
05275 सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल
05221 सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल
05278 समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर स्पेशल
05511 समस्तीपुर-सोनपुर पैसेंजर स्पेशल
05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल
03373 पटना-गया पैसेंजर स्पेशल
03340 गया-पटना पैसेंजर स्पेशल
03365 पटना-गया पैसेंजर स्पेशल
03338 गया-पटना पैसेंजर स्पेशल
05548 सहरसा-लहेरियासराय पैसेंजर स्पेशल
05547 लहेरियासराय-सहरसा पैसेंजर स्पेशल
05287 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल
05534 जयनगर-दरभंगा पैसेंजर स्पेशल
05533 दरभंगा-जयनगर पैसेंजर स्पेशल

ये भी पढ़िये: Agneepath Protest: अग्निपथ को लेकर बिहार में तीसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी, छात्रों ने रोकी ट्रेन

ये भी पढ़िये: Agneepath Scheme: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अग्निपथ योजना के लिए आयु सीमा 2022 के लिए 21 से बढ़ाकर 23

Trending news