67th BPSC Exam: आयोग ने 24 सिंतबर को 67वीं बीपीएससी के लिए आवेदन मांगे जाने का विज्ञापन जारी किया था. 24 सिंतबर को जारी विज्ञापन में 555 सीटों के लिए आवेदन मांगे गए थे. इसके बाद 30 सिंतबर को 20 और 7 अक्टूबर को 148 सीटों को बढ़ाने की घोषणा कर दी गई.
Trending Photos
Patna: 67th BPSC Exam:बिहार की पब्लिक सर्विस में जाने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. BPSC 67वीं संयुक्त परीक्षा की तैयारी शुरू कर चुका है. इस परीक्षा में अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी ये है कि BPSC ने परीक्षा से पहले तय सीटों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी है. यानी अब अधिक से अधिक अभ्यर्थियों के पास प्रशासनिक सेवा में जाने का मौका होगा.
बिहार लोक सेवा आयोग ने तीन और सीटें बढ़ाई
67 वी संयुक्त परीक्षा के लिए लोक सेवा आयोग ने सीट बढ़ाई हैं. अब लोक सेवा आयोग 750 से अधिक पदों के लिए नौकरी बहाली करेगा. 67वीं संयुक्त परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख भी बढ़ाई गई है. अब अभ्यर्थी 15 नवंबर तक फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन में संशोधन की आखिरी तारीख 29 नवंबर है.
24 सितंबर को मांगे गए थे आवेदन
जानकारी के मुताबिक, BPSC ने इससे पहले 67वीं परीक्षा के लिए 148 सीटें बढ़ा दी थीं. बिहार लोकसेवा आयोग के इतिहास में बहुत ही कम ऐसे कम मौके आएं है जब इतनी संख्या में आवेदन मांगे गए हैं. इससे पहले 30 सितंबर को भी लोकसेवा आयोग ने 20 सीटों का इजाफा 67वीं संयुक्त परीक्षा के लिए किया था. बिहार लोकसेवा आयोग ने 24 सिंतबर को 67वीं परीक्षा के लिए आवेदन मांगे थे. आवेदन की प्रक्रिया अभी जारी है.
अभ्यर्थियों के लिए बड़ा मौका
खबरों के अनुसार, आयोग ने 24 सिंतबर को 67वीं बीपीएससी के लिए आवेदन मांगे जाने का विज्ञापन जारी किया था. 24 सिंतबर को जारी विज्ञापन में 555 सीटों के लिए आवेदन मांगे गए थे. इसके बाद 30 सिंतबर को 20 और 7 अक्टूबर को 148 सीटों को बढ़ाने की घोषणा कर दी गई. बिहार में महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35 फीसदी आरक्षण है.
यह भी पढ़िएः