7th pay commission: नए साल के पहले ही दिन शिक्षकों को मिलेगी सौगात, बढ़ जाएगी सैलरी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1049330

7th pay commission: नए साल के पहले ही दिन शिक्षकों को मिलेगी सौगात, बढ़ जाएगी सैलरी

7th pay commission: केंद्र सरकार के बाद बिहार सरकार ने भी अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (Dearness allowance) और HRA बढ़ा चुकी है. 7वें वेतन आयोग (7th CPC) के तहत राज्य सरकार ने 15 फीसदी सैलरी बढ़ाई है.

7th pay commission: नए साल के पहले ही दिन शिक्षकों को मिलेगी सौगात, बढ़ जाएगी सैलरी

पटनाः 7th pay commission: नए साल पर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों (Teachers) की जेबें भरी रहेंगी. 1 जनवरी 2022 को उनके खाते में बढ़ी हुई सैलरी क्रेडिट होगी. इससे साल का पहला ही दिन उनके लिए बड़ी सौगात लेकर आएगा.

  1. सैलरी हाइक को 1 अप्रैल 2021 से लागू किया जा चुका है
  2. अब 1 जनवरी 2022 को टीचर्स के खातों में आएंगे पैसे

शिक्षकों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (Dearness allowance), HRA बढ़ा हुआ मिलेगा. इसके साथ ही राज्य सरकार उन्हें 15 फीसदी सैलरी बढ़ाने का ऐलान कर चुकी है. 

1 अप्रैल 2021 से लागू सैलरी हाइक
जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार के बाद बिहार सरकार ने भी अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (Dearness allowance) और HRA बढ़ा चुकी है. 7वें वेतन आयोग (7th CPC) के तहत राज्य सरकार ने 15 फीसदी सैलरी बढ़ाई है.

पंचायती राज (Panchayati Raj) और नगर निकायों (Nagar Nigam) में प्राथमिक विद्यालयों से माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 3.5 लाख से ज्यादा शिक्षक और पुस्तकालयाध्यक्ष इस बढ़ोतरी का लाभ ले सकेंगे.

सैलरी हाइक को 1 अप्रैल 2021 से लागू किया जा चुका है, जिसके बाद अब 1 जनवरी 2022 को उनके खातों में बढ़ी हुई सैलरी क्रेडिट कर दी जाएगी.

ग्रेड-पे में होगा इंक्रीमेंट 
बिहार में शिक्षा विभाग ने सैलरी हाइक को लेकर निर्देश जारी किया है. कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA), हाउस रेंट अलाउंस (HRA) और मेडिकल अलाउंस (Medical allowance) में बढ़ोतरी मिलेगी और ग्रेड पे में इंक्रीमेंट (increment) का नियम भी लागू किया जाएगा.

इस बढ़ोतरी के बाद प्राइमेरी से सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 2 साल पूरे कर चुके शिक्षकों का वेतन करीब 3,000 रुपये से बढ़कर 4,000 रुपये हो जाएगा.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के बाद शिक्षकों की सैलरी असेसमेंट की प्रक्रिया शुरू होगी और एक जनवरी से बढ़ी हुई सैलरी का भुगतान कर दिया जाएगा. इससे पहले जुलाई में सरकार ने महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) को बहाल किया था और भत्ते की दर 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दी थी.

ह भी पढ़िएः 3523 पदों पर होनी है शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति, इसी महीने आ सकता है शेड्यूल

Trending news