सड़क दुर्घटना में 8 वर्षीय मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
बेगूसरायः बेगूसराय से एक दिहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां सड़क दुर्घटना में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई. इस दुर्घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बता दें कि बोगूसराय में एक मासूम बच्चे की सड़क हादसे में उस समय दर्दनाक मौत हो गई जब मासूम बच्चा जामुन तोड़ने जा रहा था.
बेगूसरायः बेगूसराय से एक दिहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां सड़क दुर्घटना में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई. इस दुर्घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
बता दें कि बोगूसराय में एक मासूम बच्चे की सड़क हादसे में उस समय दर्दनाक मौत हो गई जब मासूम बच्चा जामुन तोड़ने जा रहा था. घटना डंडारी थाना क्षेत्र के बांक बिशनपुर की है. इस दुर्घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. इस घटना को जिसने सुना वह अंदर तक दहल गया.
ये भी पढ़ें- बिहार से हज यात्रा के लिए इस तारीख को रवाना होगा पहला जत्था, शेड्यूल जारी
बता दें कि मृतक वार्ड संख्या 11 निवासी अनिल यादव का 8 वर्षीय पुत्र आयुष बताया जा रहा है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बच्चा दोपहर में जामुन खाने के लिए बगीचे की तरफ जा रहा था. तभी अचानक विशनपुर से डंडारी की तरफ एक बाइक सवार तीव्र गति से जा रहा था. इसी क्रम में बाइक सवार अनियंत्रित होकर बच्चे को ठोकर मारते हुए फरार हो गया.
स्थानीय लोगों की नजर उस घायल बच्चे पर पड़ी तो लोग उधर दौड़ पड़े और उसे लेकर स्थानीय निजी क्लिनिक पहुंचे. जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. मिली जानकारी के अनुसार दो भाई और दो बहन हैं. उसमें आयुष कुमार सबका दुलारा था.