Aaj ka Rashifal: जानिए क्या है ऐसा जो वृष, मिथुन और कन्या राशि को करेगा परेशान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1135507

Aaj ka Rashifal: जानिए क्या है ऐसा जो वृष, मिथुन और कन्या राशि को करेगा परेशान

Aaj ka Rashifal: वृष: आज भी सेहत संबंधित समस्याओं के कारण मन खराब रहेगा. उत्साह की कमी के कारण लाभ-हानि की परवाह नही करेंगे. प्रयास करने पर धन की आमाद कही ना कही से हो जाएगी परन्तु व्यर्थ के खर्च भी रहने से आय-व्यय में तालमेल रहेगा. 

Aaj ka Rashifal: जानिए क्या है ऐसा जो वृष, मिथुन और कन्या राशि को करेगा परेशान

पटनाः Aaj Ka Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है, जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है, आज के राशिफल में क्या खास बता रही हैं रूपा बुद्धिराजा 

मेष: आज भी आपका मन धार्मिक भावों से भरा रहेगा. व्यवसायी वर्ग धन कमाने के लिये अनैतिक मार्ग को ज्यादा पसंद करेंगे. नौकरी वाले लोग किसी की चुगली का शिकार बनेंगे फिर भी धैर्य से काम लें व्यवहार में कमी ना आने दें. धन संबंधित कार्य लिख कर ही करें भूल होने की संभावना है. महिलाये धन को लेकर असंतुष्ट रहेंगी अन्य लोगों को भी इस कारण परेशान कर सकती है. किसी से किया वादा अवश्य पूरा करें अन्यथा अपमानित होना पड़ेगा. घर में किसी ना किसी को शारीरिक कष्ट होगा. 

वृष: आज भी सेहत संबंधित समस्याओं के कारण मन खराब रहेगा. उत्साह की कमी के कारण लाभ-हानि की परवाह नही करेंगे. प्रयास करने पर धन की आमाद कही ना कही से हो जाएगी परन्तु व्यर्थ के खर्च भी रहने से आय-व्यय में तालमेल रहेगा. सुदूर प्रदेश की यात्रा के योग भी है लेकिन अतिआवश्यक होने पर ही करें चोटादि का भय भी है किसी भी कार्य मे जोखिम लेने से बचें. पारिवारिक वातावरण भी किसी ना किसी कारण से अस्त-व्यस्त रहेगा इसे सुधारना आज सम्भव नही.

मिथुन: आज का दिन कार्य सफलता देने वाला है. जिस भी कार्य को करें दृढ़ निश्चय के साथ करें विजय अवश्य मिलेगी. महिलाओं के प्रति सम्मानजनक रवैया अपनाए विवाद से बचे रहेंगे. व्यवसाइयों का काम-धंधा बेहतर चलेगा धन की आमद भी समय पर होने से आर्थिक उलझने नही रहेंगी फिर भी आज धन के लेनदेन में अधिक स्पष्टता बरते उधारी के कारण किसी से झगड़ा हो सकता है. नौकरी पेशा जातक आज जल्दी काम खत्म करने का प्रयास करेंगे परन्तु कोई नया काम आने से परेशानी होगी. घर का वातावरण सामान्य ही रहेगा. 

कर्क: आज के दिन आप परस्पर सम्बंधो को लेकर चिंतित रहेंगे. मध्यान से पहले कोई अशुभ समाचार मिलने से मन विचलित रहेगा. व्यवसायी भी आज हानि की आशंका से  प्रत्येक कार्य को डर कर करेंगे. नए कार्य मे निवेश कर सकते है लेकिन अपने आस-पास के लोगो में स्वार्थ ना खोजे अन्यथा सम्मान हानि हो सकती है. भले बुरे का विवेक ना होने से काम उटपटांग होंगे इसे ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा. परिजनों के स्वास्थ्य पर खर्च होगा.

सिंह: आज के दिन आप अपनी बुद्धि एवं विवेक के बल पर मान-सम्मान के हकदार बनेंगे. आपकी जरूरतें कम रहेंगी फिर भी घरेलू बेमतलब के खर्च पर नियंत्रण रखें अन्यथा भविष्य की योजनाए बिगड़ेंगी. कार्य क्षेत्र पर मध्यान बाद तक व्यस्तता रहेगी इसका लाभ भी आशाजनक मिल जाएगा इसके बाद किसी से धन को लेकर तकरार होने की संभावना है. पत्नी को छोड़ अन्य कोई भी आपकी भावनाओं को नही समझ सकेगा. संध्या के समय सेहत नरम रहेगी.

कन्या: आप आज के दिन मानसिक रूप से अशान्त रहेंगे. महिलायें भी अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने में असफल रहेंगी. नौकरी करने वाले लोग अधिकारी वर्ग से नाराज रहेंगे. आज पैतृक संबंधित अथवा अन्य सामूहिक घरेलू कार्य से बचकर रहें अवश्य झगड़ा होगा. आवश्यक व्यावसायिक कार्य अधूरे रहेंगे. धन लाभ कम खर्च अधिक रहेगा संताने उद्दंड व्यवहार करेंगी. यात्रा से बचें.

तुला: आज का दिन लाभदायक है. व्यवसायी वर्ग आकस्मिक धन लाभ होने से उत्साहित रहेंगे लेकिन खर्च भी अधिक होंगे. शेयर सट्टे आदि में धन का निवेश शीघ्र लाभ देगा विदेश संबंधित वस्तुओं के व्यवसाय में आज हानि हो सकती है इसमे निवेश से बचें. परिजनों का व्यवहार अपेक्षित रहेगा महिलाये थोड़ी चंचल रहेंगी. सेहत भी सामान्य बनी रहेगी. संतान से सुख मिलेगा.

वृश्चिक: आज के दिन आप भाग-दौड़ की जिंदगी से बचने का प्रयास करेंगे लेकिन किसी ना किसी कारण से आज ज्यादा ही करनी पड़ेगी. दिन का पहला भाग शांति से व्यतीत होगा. आपकी मानसिक स्थिति पल पल पर परिवर्तित होगी महिलाये भी आज अपने कार्य को औरो के ऊपर डालेंगी काम बिगड़ने पर बाद में पछताएगी. व्यवसायी वर्ग नए कार्य पाने के लिये जोड़तोड़ करेंगे परन्तु सफलता संदिग्ध ही रहेगी. सरकारी कार्य मे समय खराब होगा. स्वास्थ्य ठीक रहेगा.

धनु: आज दिन भर चंचलता मन पर हावी रहेगी बच्चों जैसी बातें कर हास्य के पात्र बनेंगे लेकिन आज का दिन कार्य व्यवसाय से शुभ फल दिलाएगा. व्यवसायी वर्ग व्यवसाय में अलावा भी अन्य काम आने से परेशान होंगे परन्तु बड़े बुजुर्गो का सहयोग मिलने से शीघ्र ही समाधान भी हो जाएगा. पैतृक संपत्ति के मामलों को आज टालना ही बेहतर रहेगा अन्यथा नई मुसीबत खड़ी हो सकती है. उच्च अधिकारियों को प्रसन्न रखें बनते काम मे बाधा डाल सकते है. शारीरिक स्वास्थ्य कुछ समय के लिए खराब होगा.

मकर: आज आपकी दिनचार्य व्यवस्थित रहेगी दिन के आरंभिक भाग में किसी महत्त्वपूर्ण व्यक्ति से भेंट की योजना बनाएंगे लेकिन इससे उतना लाभ नही होगा जितनी आप आशा लगाए है. कार्य व्यवसाय में वृद्धि होने से आय के नए स्त्रोत्र बनेंगे पर आज आप जितना भी कमाई करे उससे संतोष नही होगा. ज्यादा कमाने के लोभ में अनैतिक कार्य भी कर सकते है आरम्भ में इससे लाभ ही होगा लेकिन बाद में कोई नई समस्या बनेगी. संध्या के समय आकस्मिक लाभ अथवा उपहार मिलेगा थकान भी इस अवधि में ज्यादा रहेगी. परिवार में किसी की जिद पूरी करने में खर्च भी करना पड़ेगा. 

कुंभ: आज के दिन आपकी किसी बहुप्रतीक्षित कामना पूर्ति होने की संभावना है. आर्थिक पक्ष पहले से अधिक मजबूत बनेगा. दिन के आरंभ में नौकरी अथवा व्यवसाय में किसी महत्त्वपूर्ण कार्य को लेकर दुविधा होगी इसमे किसी की सहायता के बाद ही आगे बढ़ सकेंगे. धन की आमाद ठीक-ठाक रहेगी लेकिन व्यवहारिकता में कमी के कारण कुछ ना कुछ कमी अवश्य रहेगी. भाई बंधुओं से मेल जोल केवल स्वार्थ के लिए ही रहेगा. 

मीन: आज आप जिस भी कार्यो को करेंगे विशेषकर सरकार संबंधित उनके आरंभ में उलझने ज्यादा बढ़ेंगी लेकिन हतोत्साहित ना हो प्रयास करने में कसर ना रखें निश्चित ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. कार्यो को जल्दी निपटाने के चक्कर मे गलती करेंगे स्वयं ही सुधार भी कर लेंगे लेकिन समय बर्बाद करके. व्यवसाय में आज बिक्री बढ़ेगी धन लाभ भी ठीक ठाक हो जायेगा खर्च आज कम रहने से बचत कर लेंगे. पारिवारिक वातावरण सामान्य बना रहेगा महिलाये शक की आदत से बचे कलह हो सकती है. आरोग्य में कुछ कमी रहेगी.

यह भी पढ़िएः Daily Panchang: आज के पंचांग में क्या है शुभ तिथि व मुहूर्त, जानिए रविवार के उपाय

Trending news