Trending Photos
Patna: weather report: बिहार में आंधी पानी लगातार जारी है. सोमवार के दिन भर पूरे राज्य में आंधी पानी और बादल गरजने के साथ साथ बारिश के आसार बने रहे. मौसम विभाग के द्वारा राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में पुरवा और दक्षिण पुरवा हवाओं का असर बना हुआ है. वहीं, बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी युक्त हवाओं के कारण बिहार के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. जिसके चलते राज्य में लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है.
तापमान में आई गिरावट
आंधी और तेज बारिश के कारण राज्य में तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. कई जिलो में मौसम बेहतर बना हुआ है. इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार पटना सहित राज्य के सभी जिलों में बिजली चमकने और बादल गरजने की संभावना बनी हुई है. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा बनी रहेगी. इसके साथ ही उत्तर बिहार के अररिया और किशनगंज में भारी बारिश की चेतावनी दी हुई है.
पूर्व पश्चिम ट्रफ-लाइन की वजह से दक्षिण पश्चिम उत्तरप्रदेश में बने चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र झारखंड तक दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश तक बढ़ रहा है. इन सभी के कारण की वजह से आंधी-पानी के आसार बन रहे है. इन सभी प्रभाव को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.
24 घंटे में हुई कई इलाकों में बारिश
बीते 24 घंटों के अंदर राज्य के उत्तरी भागों के पश्चिमी चंपारण के बगहा में सबसे ज्यादा 40 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही राज्य के दक्षिए पश्चिमी भाग के लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इसके अलावा पश्चिमी चंपारण के चनपटिया में 37.2 मिमी बारिश हुई है. गौनाहा में 31.4 मिमी बारिश, दरभंगा के जैली में 29.2 मिमी, पूर्वी चंपारण के महिषी में 28.6 मिमी, और पूर्वी चंपारण के मोतीहारी में 22.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं दक्षिण बिहार के कैमूर में 2.3 मिमी, रोहतास में 1.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है. औरंगाबाद में देर रात को तेज आंधी के बाद ओले गिरे थे.
पटना के तापमान में गिरावट
22 मई के दिन पटना के तापमान में बारिश के बाद गिरावट देखी गई है. पटना में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री दर्ज किया गया है. बक्सर में अधिकतम तापमान 36.4 सेल्सियस डिग्री दर्ज किया गया है. पटना में अगले कुछ दिनों तक मौसम सामान्य रहने का अनुमान है. पटना के करीबी इलाकों में बादल छाए रहने और बिजली चमकने की संभावना जताई जा रही है.
कई जिलो में तापमान में गिरावट दर्ज की गई
24 घंटों में सुपौल और फारबिसगंज में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं पूर्णिया में महज 0.7 डिग्री,अररिया में 2 डिग्री, कटिहार में डेढ़ डिग्री, इसी तरह कई इलाकों में तापमान बढ़ा. पटना में भी डेढ़ डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. बक्सर में 3.7 डिग्री, रोहतास में 5.8 डिग्री, गया में 2.9 डिग्री, नवादा में 3.7 डिग्री, नालंदा में 1.5 डिग्री, वैशाली में 0.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.
अधिकतम तापमान
पटना- 34.8
बक्सर- 36.4
रोहतास- 35.6
औरंगाबाद- 34.1
गया- 34.7
नालंदा- 34.2
वैशाली- 33.5
मुजफ्फरपुर- 31.0
नवादा- 34.7
भागलपुर- 33.5
सुपौल- 31.4
पूर्णिया- 31.4
ये भी पढ़िये: पाकुड़ के हिरणपुर थानाक्षेत्र में बंद कैदी ने आत्महत्या, पैंट के नाड़े से लगाई फांसी