आम्रपाली दुबे ने शूरू की 'दाग एगो लांछन' की शूटिंग, रवि किशन के हाथों हुआ मुहूर्त
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1245338

आम्रपाली दुबे ने शूरू की 'दाग एगो लांछन' की शूटिंग, रवि किशन के हाथों हुआ मुहूर्त

Amrapali Dubey: भोजपूरी फिल्मों के सुपरस्टार और सांसद रवि किशन ने बीते सोमवार रेणु विजय फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म 'दाग एगो लांछन' का गोरखनाथ मंदिर परिसर में मुहूर्त किया. इस दौरान फिल्म की अभिनेत्री आम्रपाली दुबे और पूरी टीम वहां मौजूद रही.

आम्रपाली दुबे ने शूरू की 'दाग एगो लांछन' की शूटिंग, रवि किशन के हाथों हुआ मुहूर्त

पटना:Amrapali Dubey: भोजपूरी फिल्मों के सुपरस्टार और सांसद रवि किशन ने बीते सोमवार रेणु विजय फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म 'दाग एगो लांछन' का गोरखनाथ मंदिर परिसर में मुहूर्त किया. इस दौरान फिल्म की अभिनेत्री आम्रपाली दुबे और पूरी टीम वहां मौजूद रही. मुहूर्त के दौरान रवि किशन ने नारियल तोड़कर मूवी की शूटिंग की शुरुआत की. 

रवि किशन ने दी शुभकामनाएं  
सांसद रवि किशन ने इस मौके पर कहा कि गोरखपुर धीरे-धीरे फिल्मों की शूटिंग के लिए हब बनता जा रहा है, जो अच्छी बात है. फिल्मकारों को यहां की आबोहवा व सुंदरता लुभा रही है. जिसके चलके यहां रोजगार के नए-नए अवसर प्रदान हो रहे हैं. कलाकारों को अब फिल्मों में काम के लिए मुंबई या अन्य जगहों पर नहीं जाना पड़ रहा है. इसके अलावा रवि किशन ने इस फिल्म के लिए इससे जुड़े सभी लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. 

गोरखपुर में शूटिंग शुरू 
बता दें कि फिल्म 'दाग एगो लांछन' की शूटिंग गोरखपुर में शुरू भी हो चुकी है. इस फिल्म के निर्माता निशांत उज्ज्वल हैं. वहीं प्रेमांशु सिंह इस फिल्म के निर्देशक हैं और  मनोज कुशवाहा ने इस फिल्म को लिखा है. इस फिल्म के सह निर्माता सुशांत उज्ज्वल हैं.  फिल्म में अभिनेत्री आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिका निभा रही हैं.

ये भी पढ़ें- SSC CGL Tier 1 Result: सीजीएल टियर ​1​ के रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

दाग एगो लांछन पारिवारिक फिल्म 
फिल्म में आम्रपाली दुबे के अलाव रितेश पांडेय, विक्रांत सिंह राजपूत, रंभा साहनी, निशा तिवारी, रक्षा गुप्ता, अमित शुक्ला, बबलू पंडित, ज्योति कलश और सत्य प्रकाश और मुख्य भूमिका में हैं. बताया जा रहा है कि  आम्रपाली दुबे स्टारर ये फिल्म बेहद सामाजिक और पारिवारिक है. फिल्म का निर्माण भव्य पैमाने पर किया जा रहा है. 

Trending news