Petrol-diesel: क्या बिहार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में होगी कमी, CM नीतीश कुमार ने दिया ये जवाब
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1180861

Petrol-diesel: क्या बिहार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में होगी कमी, CM नीतीश कुमार ने दिया ये जवाब

Petrol-diesel: बिहार में लगातार बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों से लोग काफी परेशान हैं. अब सवाह यह उठता है कि क्या बिहार में इनकी कीमतें कब कम होंगी? हाल ही में नीतीश कुमार ने इसको लेकर जवाब दिया है.

(फाइल फोटो)

Patna: Petrol-diesel: बिहार में लगातार बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों से लोग काफी परेशान हैं. अब सवाह यह उठता है कि क्या बिहार में इनकी कीमतें कब कम होंगी? हाल ही में नीतीश कुमार ने इसको लेकर जवाब दिया है. मुख्यमंत्री का कहना है कि पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं, लेकिन कोशिश है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा राहत देने की कोशिश की जाएगी. हाल में ही प्रधानमंत्री ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर राज्य सरकारों से कर को घटाने और पेट्रोल डीजल की कीमतों को कम करने को कहा था. 

मंहगाई बढ़ रही है

पूरे देश में पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, जिसके कारण वाहनों के चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही इसके कारण वाहनों का किराया बढ़ रहा है और जिसके बाद देश में मंहगाई लगतार बढ़ रही है. 

दी जाएगी ज्यादा से ज्यादा राहत 

राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कुछ हफ्तों से स्थिर हैं. जिससे लोगों को थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है. मुख्यमंत्री का कहना है कि जितना हो सकेगा, लोगों को उतनी राहत देने का प्रयास किया जाएगा. केंद्र के द्वारा पेट्रोल-डीजल पर वैट की दर घटाने से बिहार में भी वैट की दर में कमी देखी गई थी. यदि केंद्र के द्वारा आगे भी वैट की दर घटाई जाएगी तो राज्य के द्वारा भी इसे कम किया जाएगा. 

बाहर से आयात होता है पेट्रल-डीजल

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर मुख्यमंत्री ने भी माना की कीमतें बढ़ने से बिहार में मंहगाई पर असर पड़ रहा है. उन्होंने यह भी माना कि इनकी कीमतों में काफी इजाफा हो चुका है. लेकिन कुछ समय से कीमतों में किसी भी प्रकार की बढ़ोत्तरी नहीं देखी गई है. नीतीश कुमार ने आगे कहा कि पेट्रल-डीजल का आयात किया जाता है. जिसके चलते इसकी कीमतें में बढ़ जाती है.

ये भी पढ़िये: आखिर क्यों सोमनाथ मंदिर के उद्घाटन में तमाम विरोध के बाद भी पहुंचे डॉ राजेंद्र प्रसाद

Trending news